लल्ला की बांटो रे बधाई Lalla Ki Banto Re Badhai Bhajan Lyrics
लल्ला की बांटो रे बधाई,
अवध में श्रीराम आये हैं,
राम आये राम आये राम आये हैं,
लल्ला की बांटो रे बधाई,
अवध में श्रीराम आये हैं।
राम को सजाया,
केसर तिलक लगाया,
हलवा बना के अपने,
लल्ला को खिलाया,
पलने में खूब झुलाया,
अवध में श्रीराम आये हैं।
लल्ला के स्वागत में,
धरती भी झूमे,
भक्तों का मनडा भी,
अम्बर को चूमे,
देवों ने दिवाली मनाई,
अवध में श्रीराम आये हैं।
भक्तों ने बरसों से की थी तपस्या,
मंदिर बनायेंगे मन में थी इच्छा,
मेहनत संतो की रंग लाई,
अवध में श्रीराम आये हैं।
रघुवर ने अपना दरबार लगाया,
राम राज का परचम फहराया,
भाग्य सरल का जगाया,
अवध में श्रीराम आये हैं।
Lalla Ki Baanto Re Badhayi (Ram Navmi Bhajan) | लल्ला की बांटो रे बधाई | Ram Bhajan | Rinku Aggarwal
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं