मांगा है मैंने मैया से वरदान एक ही लिरिक्स Manga Hai Maine Maiya Se Bhajan Lyrics
मांगा है मैंने मैया से वरदान एक ही लिरिक्स Manga Hai Maine Maiya Se Bhajan Lyrics
मांगा है मैंने मैया से वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी,
मांगा है मैंने मैया से वरदान एक ही।
जिस पर भी मां का हाथ था वो पार हो गया,
जो भी शरण में आ गया उद्धार हो गया,
जिनका भरोसा मैया पर कभी डूबा नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी,
मांगा है मैंने मैया से वरदान एक ही।
कोई समझ सका नहीं माया बड़ी अजीब,
जिसने भी मां को पा लिया वो तो है खुशनसीब,
मैया की मर्जी के बिना पत्ता हिले नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी,
मांगा है मैंने मैया से वरदान एक ही।
ऐसी दयालु मैया से रिश्ता बनाइये,
मिलता रहेगा आपको जो कुछ भी चाहिए,
ऐसा करिश्मा होगा जो पहले हुआ नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी,
मांगा है मैंने मैया से वरदान एक ही।
कहते हैं लोग जिंदगी किस्मत की बात है,
किस्मत बनाना भी मगर मैया के हाथ है,
बनवारी कर ले तू यकीन ज्यादा समय नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी,
मांगा है मैंने मैया से वरदान एक ही।
मांगा है मैंने मैया से वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी,
मांगा है मैंने मैया से वरदान एक ही।
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी,
मांगा है मैंने मैया से वरदान एक ही।
जिस पर भी मां का हाथ था वो पार हो गया,
जो भी शरण में आ गया उद्धार हो गया,
जिनका भरोसा मैया पर कभी डूबा नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी,
मांगा है मैंने मैया से वरदान एक ही।
कोई समझ सका नहीं माया बड़ी अजीब,
जिसने भी मां को पा लिया वो तो है खुशनसीब,
मैया की मर्जी के बिना पत्ता हिले नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी,
मांगा है मैंने मैया से वरदान एक ही।
ऐसी दयालु मैया से रिश्ता बनाइये,
मिलता रहेगा आपको जो कुछ भी चाहिए,
ऐसा करिश्मा होगा जो पहले हुआ नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी,
मांगा है मैंने मैया से वरदान एक ही।
कहते हैं लोग जिंदगी किस्मत की बात है,
किस्मत बनाना भी मगर मैया के हाथ है,
बनवारी कर ले तू यकीन ज्यादा समय नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी,
मांगा है मैंने मैया से वरदान एक ही।
मांगा है मैंने मैया से वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी,
मांगा है मैंने मैया से वरदान एक ही।
माँगू बस यही वरदान | Pahari Mata Bhajan | Nakipur Pahadi Mata Bhajan | Nakipur Dham
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- जय दुर्गा जय जय काली महाकाली लिरिक्स Jay Durga Jay Kali Mahakali Lyrics
- तेरे जैसी ओ मेरी माँ नहीं कोई दूजा यहाँ Tere Jaisi O Meri Ma Nahi Koi Duja Yaha Lyrics
- ध्यानू मां दा लाल मां नूं लगदा प्यारा लिरिक्स Dhyanu Maa Da Lal Bhajan Lyrics
- लाज घणी आवे मांगण में लिरिक्स Laaj Ghani Aave Mangan Lyrics
- आया हूं मैया दर पे तुम्हारे लिरिक्स Aaya Hu Maiya Darpe Tumhare Lyrics
- ज्योता जगदिया ने नि माये ज्योता जगदिया ने लिरिक्स Jyota Jagdiya Ne Maye Jyota Jagdiya Ne Lyrics
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
