मेरे नैना विच बस गया श्याम लिरिक्स
मेरे नैना विच बस गया श्याम,
मैं गली गली फिरा नचदी।
करा की तारीफ ऐता रूप दा खजाना है,
देख देख जीनु जग हो गया दीवाना है,
सोने मुखड़े तो वारी वारी जावा,
मैं गली गली फिरा नचदी।
जदो दी प्रीत मैं श्याम नाल पाई ऐ,
अजब निराली एक मस्ती सी छाई ऐ,
मैनु भूल गये सुख आराम,
मैं गली गली फिरा नचदी।
चाँद जहे मुखड़े तो वारी वारी जावा मैं,
दिल दे कमल उत्ते ऐनु बिठावा मैं,
मुखो निकले बस ऐदा ही नाम,
मैं गली गली फिरा नचदी।
सारी सारी रात ओदी याद सताये नी,
दिन नु ना चैन राती ना आये नी,
मैं ता जग विच हो गयी बदनाम,
मैं गली गली फिरा नचदी।
संवारे सलोने नाल नाता मैं जोड़या,
जग धोखेवाज तो मुखड़ा मैं मोडया,
हरी चरना च मिले विश्राम,
मैं गली गली फिरा नचदी।
मेरे नैना विच बस गया श्याम | Krishna bhajan | Anandpur bhajan | #ssdn #bhajan #krishna
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like...