मेरे राम जी लिरिक्स Mere Ramji Bhajan Lyrics
पा के जगह तेरे चरण में,
जीना मुझे है राम जी,
सबरी सी भक्ति,
लेकर नयन में,
दर पर खड़ी हूं राम जी,
हो पूरी दुनिया में,
बस है आपका नाम है प्यारा,
है कोई नहीं मेरा,
बस आपका है सहारा,
चंदा से भी सुंदर,
मेरे राम जी,
मन गाये बस,
राम सिया राम जी।
माथे से लगा लूं धूल,
छूके मैं चरण कमल,
आंखों से अपने बस,
निहारूं मैं हर पल,
मन ना भरे तेरे दर्शन से,
रख लो मुझे रहूं दूर कैसे,
दुनिया आप ही हो मेरी,
मैं तो गाऊं बस गाऊं,
भजन तेरे,
तुम ही हो सहारा,
इस बेसहारे से दिल का,
खुशी का पिटारा,
अब राम नाम में मिलता,
सुबह की किरणों में,
है राम जी,
नदियों के कल कल में,
मेरे राम जी,
चंदा से भी सुंदर,
मेरे राम जी,
चंदा से भी सुंदर,
मेरे राम जी,
मन गाये बस,
राम सिया राम जी।
MERE RAMJI (Bhajan) By SWATI MISHRA | MOHIT MUSIK | T-Series
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं