मिले ना तुझे भगवान गुरु के बिना
मिले ना तुझे भगवान गुरु के बिना,
गंगा नहा ले नहा ले तू यमुना,
धुले ना तेरे पाप गुरु के बिना।
धुंआ लगा ले लगा ले समाधि,
लगे ना तेरा ध्यान गुरु के बिना,
मिले ना तुझे भगवान गुरु के बिना।
गीता पढ़ले पढ़ले रामायण,
मिले ना तुझे ज्ञान गुरु के बिना।
कशी जा ले जा ले तू मथुरा,
फिरले तू चारों धाम गुरु के बिना।
गुरु है ब्रम्हा गुरु है विष्णु,
गुरु है शंकर भगवान गुरु के बिना,
मिले ना तुझे भगवान गुरु के बिना।
मिले ना तुझे भगवान गुरु के बिना,
गंगा नहा ले नहा ले तू यमुना,
धुले ना तेरे पाप गुरु के बिना।
सतगुरु भजन- धुले ना तेरे पाप गुरु के बिना | satsangi bhajan | guru purnina special | gurudev
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं