जय जय बजरंगबली कन्हैया मित्तल
जय जय बजरंगबली कन्हैया मित्तल
लंका में कूदे बजरंगबली,
लो मच गई खलबली,
जय जय जय,
जय जय जय बजरंगबली।
रावण को जाकर सब ने बताया,
लंका में एक वानर आया,
लाल लंगोटा हाथ में घोटा,
मार मार के हमको भगाया,
जय श्री राम बोले गली गली,
मच गई खलबली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली।
शंकर का वो रूप है लगता,
राम जी का वह दूत है लगता,
ऐसे चलता है वो वानर,
जैसे कोई योगी चलता,
जैसे की बुलडोजर चलता,
मिट्टी में मिला दिए बाहुबली,
मच गई खलबली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली।
रावण ने पूछ में आग लगाई,
बजरंगी ने लंका जलाई,
सीता मां का पता लगाया,
राम की जय जयकार लगाई,
हाथ जोड़कर दुनिया खड़ी,
मित्तल ने प्रभु जी दिल की कही,
करना प्रभु सब की भली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली।
लो मच गई खलबली,
जय जय जय,
जय जय जय बजरंगबली।
रावण को जाकर सब ने बताया,
लंका में एक वानर आया,
लाल लंगोटा हाथ में घोटा,
मार मार के हमको भगाया,
जय श्री राम बोले गली गली,
मच गई खलबली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली।
शंकर का वो रूप है लगता,
राम जी का वह दूत है लगता,
ऐसे चलता है वो वानर,
जैसे कोई योगी चलता,
जैसे की बुलडोजर चलता,
मिट्टी में मिला दिए बाहुबली,
मच गई खलबली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली।
रावण ने पूछ में आग लगाई,
बजरंगी ने लंका जलाई,
सीता मां का पता लगाया,
राम की जय जयकार लगाई,
हाथ जोड़कर दुनिया खड़ी,
मित्तल ने प्रभु जी दिल की कही,
करना प्रभु सब की भली,
जय जय जय बजरंगबली,
जय जय जय बजरंगबली।
हनुमान जन्मोत्सव स्पेशल - जय जय बजरंगबली भजन Kanhiya Mittal | Hanuman Ji Bhajan - Jai Bajrang Bali
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- दुनियाँ के मालिक को भगवान कहते हैं Duniya Ke malik Ko Bhagwan Kahte
- राम जी करेंगे ना तो श्याम जी करेंगे Ram Ji Karenge Na To Shyam Ji Karenge
- हनुमान भजन हे दुख भन्जन मारुती नंदन Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
