नाम मेरी राधारानी का जिस जिस ने गाया लिरिक्स Nam Meri Radharani Ka Bhajan
नाम मेरी राधारानी का,
जिस जिस ने गाया है,
बांके बिहारी ने,
उसे अपना बनाया है,
जय राधे जय राधे,
जय श्रीकृष्ण बोलो जय राधे।
नाम मेरी राधा रानी का,
सदा देता सहारा है,
तू भी एक बार जप ले,
यह नाम बड़ा प्यारा है,
जय राधे जय राधे,
जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे।
राधा राधा नाम वाली,
फेरी जिसने माला है,
उस पर रीझ गया,
मेरा मुरली वाला है जय राधे,
जय राधे जय श्री,
कृष्ण बोलो जय राधे।
राधा राधा नाम का तो,
हुआ पागल जमाना है,
प्यारा तीनों लोको से,
श्री जी का बरसाना है,
जय राधे जय राधे,
जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे।
राधा राधा नाम वाली,
चढ़ गई हमें मस्ती है,
हर्षित पे कृपा राधारानी,
की बरसती है,
जय राधे जय राधे,
जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे।
जिस जिस ने गाया है,
बांके बिहारी ने,
उसे अपना बनाया है,
जय राधे जय राधे,
जय श्रीकृष्ण बोलो जय राधे।
नाम मेरी राधा रानी का,
सदा देता सहारा है,
तू भी एक बार जप ले,
यह नाम बड़ा प्यारा है,
जय राधे जय राधे,
जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे।
राधा राधा नाम वाली,
फेरी जिसने माला है,
उस पर रीझ गया,
मेरा मुरली वाला है जय राधे,
जय राधे जय श्री,
कृष्ण बोलो जय राधे।
राधा राधा नाम का तो,
हुआ पागल जमाना है,
प्यारा तीनों लोको से,
श्री जी का बरसाना है,
जय राधे जय राधे,
जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे।
राधा राधा नाम वाली,
चढ़ गई हमें मस्ती है,
हर्षित पे कृपा राधारानी,
की बरसती है,
जय राधे जय राधे,
जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे।
नाम मेरी राधा रानी का, Naam Meri Radha Rani Ka, Chitra Vichitra Ji Maharaj
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मुरलिया राधे से बतलाए Muraliya Radhey Se Batlaye
- मोहे ना बिसारो हे श्यामा प्यारी Mohe Na Bisaro He Shyama
- हम बरसाने वाले हैं Hum Barsane Wale Hain
- राधा करूणा की धार प्रभु प्रेम नदियां Radha Karuna Ki Dhar
- राधे राधे बोलो चलो जी बरसाने Radhey Radhey Bolo
- मेरी विनय मान लीजे श्यामा विनय मान लीजे Meri Vinay Man Leeje