नाम मेरी राधारानी का जिस जिस ने गाया Nam Meri Radharani Ka Bhajan

नाम मेरी राधारानी का जिस जिस ने गाया लिरिक्स Nam Meri Radharani Ka Bhajan

 
नाम मेरी राधारानी का जिस जिस ने गाया लिरिक्स Nam Meri Radharani Ka Bhajan Lyrics

नाम मेरी राधारानी का,
जिस जिस ने गाया है,
बांके बिहारी ने,
उसे अपना बनाया है,
जय राधे जय राधे,
जय श्रीकृष्ण बोलो जय राधे।

नाम मेरी राधा रानी का,
सदा देता सहारा है,
तू भी एक बार जप ले,
यह नाम बड़ा प्यारा है,
जय राधे जय राधे,
जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे।

राधा राधा नाम वाली,
फेरी जिसने माला है,
उस पर रीझ गया,
मेरा मुरली वाला है जय राधे,
जय राधे जय श्री,
कृष्ण बोलो जय राधे।

राधा राधा नाम का तो,
हुआ पागल जमाना है,
प्यारा तीनों लोको से,
श्री जी का बरसाना है,
जय राधे जय राधे,
जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे।

राधा राधा नाम वाली,
चढ़ गई हमें मस्ती है,
हर्षित पे कृपा राधारानी,
की बरसती है,
जय राधे जय राधे,
जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे।


नाम मेरी राधा रानी का, Naam Meri Radha Rani Ka, Chitra Vichitra Ji Maharaj


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें