बिगड़ी बनादे बाला दुखड़े मिटादे बाला लिरिक्स

बिगड़ी बनादे बाला दुखड़े मिटादे बाला Bigadi Banade Bala Bhajan Lyrics

 
बिगड़ी बनादे बाला दुखड़े मिटादे बाला लिरिक्स Bigadi Banade Bala Bhajan Lyrics

बिगड़ी बना दे बाला,
दुखड़े मिटा दे बाला,
सेवा करेंगें तेरी,
पूजा करेंगें तेरी।

लाल ध्वजा बजरंग की देखो,
लागे सबको प्यारी,
लाल सिंदूरी छटा अनोखी,
निरखे सब नर नारी,
तेरे नाम में मगन है,
तेरे नाम की लगन है,
सेवा करेंगें तेरी,
पूजा करेंगें तेरी।

सालासर मेहंदीपुर में तो,
खुशियां ही खुशियां छाई,
बालाजी के दर्शन करने,
सारी दुनिया आई,
दर्शन दिखा दे बाला,
संकट मिटा दे बाला,
सेवा करेंगें तेरी,
पूजा करेंगें तेरी।

इस जीवन के भवसागर में,
तू ही तो है खेवैया,
तुम बिन बजरंग कौन संभाले,
टूटी हुई ये नैया,
अपना बना ले बाला,
दिल में बसा ले बाला,
सेवा करेंगें तेरी,
पूजा करेंगें तेरी।

तेरे नाम ये कर दिया जीवन,
हमने तो बजरंग बाला,
कुछ भी नहीं है दिल को भाता,
दिल है तेरा मतवाला,
चरणों में तेरी बीते,
जीवन अमन ये सारा,
सेवा करेंगें तेरी,
पूजा करेंगें तेरी।

बिगड़ी बना दे बाला,
दुखड़े मिटा दे बाला,
सेवा करेंगें तेरी,
पूजा करेंगें तेरी।


Bigadi Meri Bana De (Hindi Hanumanji Bhajan)


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


You may also like...
Next Post Previous Post