लिखाले कोरे कागज़ में वो दीनानाथ वहीँ होगा
लिखाले कोरे कागज़ में वो दीनानाथ वहीँ होगा
जहां में तुझसे ज़्यादा,
दुखियारा कोई कहीं होगा,
लिखा ले कोरे कागज़ में,
वो दीननाथ वहीं होगा।।
अगर अब तक नहीं आया,
तो आने वाला ही होगा,
ज़माने भर की खुशियां साथ,
वो लाने वाला ही होगा,
भरोसा श्याम पे गर हो,
जो होगा अच्छा ही होगा,
जहां में तुझसे ज़्यादा,
दुखियारा कोई कहीं होगा,
लिखा ले कोरे कागज़ में,
वो दीननाथ वहीं होगा।।
ये माना नाव है नाज़ुक,
हौसला तू ना मत खोना,
तोड़ विश्वास के मोती,
ज़रा सा भी ना तू रोना,
डूब जाए कोई प्रेमी,
कभी ऐसा नहीं होगा,
जहां में तुझसे ज़्यादा,
दुखियारा कोई कहीं होगा,
लिखा ले कोरे कागज़ में,
वो दीननाथ वहीं होगा।।
जहां में तुझसे ज़्यादा,
दुखियारा कोई कहीं होगा,
लिखा ले कोरे कागज़ में,
वो दीननाथ वहीं होगा।।
दुखियारा कोई कहीं होगा,
लिखा ले कोरे कागज़ में,
वो दीननाथ वहीं होगा।।
अगर अब तक नहीं आया,
तो आने वाला ही होगा,
ज़माने भर की खुशियां साथ,
वो लाने वाला ही होगा,
भरोसा श्याम पे गर हो,
जो होगा अच्छा ही होगा,
जहां में तुझसे ज़्यादा,
दुखियारा कोई कहीं होगा,
लिखा ले कोरे कागज़ में,
वो दीननाथ वहीं होगा।।
ये माना नाव है नाज़ुक,
हौसला तू ना मत खोना,
तोड़ विश्वास के मोती,
ज़रा सा भी ना तू रोना,
डूब जाए कोई प्रेमी,
कभी ऐसा नहीं होगा,
जहां में तुझसे ज़्यादा,
दुखियारा कोई कहीं होगा,
लिखा ले कोरे कागज़ में,
वो दीननाथ वहीं होगा।।
जहां में तुझसे ज़्यादा,
दुखियारा कोई कहीं होगा,
लिखा ले कोरे कागज़ में,
वो दीननाथ वहीं होगा।।
Likhale Kore Kaagaj Me Wo Dinanath Wahi Hoga | Shubham Rupam | Shyam Baba New Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
