रख लेना मुझे श्याम दरबार में भजन
रख लेना मुझे श्याम दरबार में
रख लेना मुझे श्याम दरबार में,
अब गया अब गया अब गया हार मैं,
हारे के बाबा बनो तुम सहारे,
आंखों के आंसू रुके ना हमारे,
नाम तेरा रटूं श्याम सरकार मैं
अब गया अब गया अब गया हार मैं।
छोड़ गए यार मेरे खास जो करीब थे,
टूट गए सारे अरमान इस गरीब के,
सारी दुनिया फरेबी है संसार में,
अब गया अब गया अब गया हार मैं।
तेरे सिवा अब कौन हमारा है,
कहते हैं लोग ये तो लड़का आवारा है,
नाव अटकी है मेरी ये मझधार में,
अब गया अब गया अब गया हार मैं।
शेर सिंह मावई शरण तेरी आया,
भरत कसाना जी को साथ में लाया,
तेरी भक्ति करूं श्याम स्वीकार मैं,
अब गया अब गया अब गया हार मैं।
रख लेना मुझे श्याम दरबार में,
अब गया अब गया अब गया हार मैं,
हारे के बाबा बनो तुम सहारे,
आंखों के आंसू रुके ना हमारे,
नाम तेरा रटूं श्याम सरकार मैं
अब गया अब गया अब गया हार मैं।
अब गया अब गया अब गया हार मैं,
हारे के बाबा बनो तुम सहारे,
आंखों के आंसू रुके ना हमारे,
नाम तेरा रटूं श्याम सरकार मैं
अब गया अब गया अब गया हार मैं।
छोड़ गए यार मेरे खास जो करीब थे,
टूट गए सारे अरमान इस गरीब के,
सारी दुनिया फरेबी है संसार में,
अब गया अब गया अब गया हार मैं।
तेरे सिवा अब कौन हमारा है,
कहते हैं लोग ये तो लड़का आवारा है,
नाव अटकी है मेरी ये मझधार में,
अब गया अब गया अब गया हार मैं।
शेर सिंह मावई शरण तेरी आया,
भरत कसाना जी को साथ में लाया,
तेरी भक्ति करूं श्याम स्वीकार मैं,
अब गया अब गया अब गया हार मैं।
रख लेना मुझे श्याम दरबार में,
अब गया अब गया अब गया हार मैं,
हारे के बाबा बनो तुम सहारे,
आंखों के आंसू रुके ना हमारे,
नाम तेरा रटूं श्याम सरकार मैं
अब गया अब गया अब गया हार मैं।
रख लेना मुझे श्याम दरवार में || अब गया अब गया अब गया हार मैं | Shersingh Mawai Khatu Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
