राम तुम्हारी करें प्रतीक्षा Ram Tumhari Kare Prateeksha

राम तुम्हारी करें प्रतीक्षा लिरिक्स Ram Tumhari Kare Prateeksha Bhajan

राम तुम्हारी करें प्रतीक्षा लिरिक्स Ram Tumhari Kare Prateeksha Bhajan Lyrics

राम तुम्हारी करें प्रतीक्षा,
रो रो सिया तुम्हारी,
कब आओगे धनुर्धारी,
कब आओगे धनुर्धारी।

वन अशोक में शोकमग्न है,
सीता जनक दुलारी,
कब आओगे धनुर्धारी,
कब आओगे धनुर्धारी।

साथ तुम्हारा पाने को,
छोड़ा मैंने जग सारा,
राजभवन तज वन में आई,
संग रहना स्वीकारा।

दिवस माह बीते जाते हैं,
कब सुधि लोगे हमारी,
कब आओगे धनुर्धारी,
कब आओगे धनुर्धारी।

मृग मरीचिका ने मन मोहा,
और अपराध कराया,
साथ तुम्हारा छूटा स्वामी,
रावण हर ले आया।

मुझको मुक्त कराने और,
मिटाने अत्याचारी,
कब आओगे धनुर्धारी,
कब आओगे धनुर्धारी।

टूटा जाए धीरज मन का,
प्राण आत्मा अकुलाए,
तकते तकते राह तुम्हारी,
प्राण निकल ना जाए।

कहीं विरह में मर ना जाए,
सीता दुख की मारी,
कब आओगे धनुर्धारी,
कब आओगे धनुर्धारी।


राम तुम्हारी करे प्रतीक्षा | RamTumhari Kare Pratiksha | Ram Songs | Ram Ji Ke Bhajan | Bhakti Song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें