अब भगवे वाले आते हैं Aub Bhagawe Wale Aate Hain Bhajan Lyrics
अब भगवे वाले आते हैं,
जय जय श्री राम,
जय जय श्री राम,
जय जय श्री राम,
जय जय श्री राम।
प्रभु राम के भक्त हैं हम,
कट्टर हिंदू कहलाते हैं,
पीछे हट जाओ ए दुनिया वालों,
अब भगवे वाले आते हैं,
हिंदू राष्ट्र का सपना अब हम,
सच करके दिखलाते हैं,
पीछे हट जाओ ए दुनिया वालों,
अब भगवे वाले आते हैं।
खुशहाली की लाली फिर से,
अंबर पर लहरायेगी,
सोने की चिड़िया फिर से,
हर डाल डाल पर गायेगी,
फिर से होगा राम राज्य,
यह आज तुम्हें बतलाते हैं,
पीछे हट जाओ ए दुनिया वालों,
अब भगवे वाले आते हैं।
ख़ामोशी को समझ के,
कमजोरी बावाल मचाया है,
कुछ गुस्ताखों ने गलती से,
सोया शेर जगाया है,
सुन के दहाड़ अब कहते हैं,
हिंदू हमें डराते हैं,
पीछे हट जाओ ए दुनिया वालों,
अब भगवे वाले आते हैं।
देश धर्म की रक्षा को सदा,
हमने जान लुटाई है,
भगवे के सम्मान में सदा ही,
तलवार उठाई है,
बरसों से प्यासी तलवारों की,
अब हम प्यास बुझाते हैं,
पीछे हट जाओ ए दुनिया वालों,
अब भगवे वाले आते हैं।
Bhagwe Wale Aate Hain.... Raju Uttam's Latest Ram Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं