सारे तीरथ धाम आपके चरणों में Sare Tirath Dham Bhajan
सारे तीरथ धाम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में।
हृदय में मां गौरी लक्ष्मी,
कंठ शारदा माता है,
जो भी मुख से वचन कहे वो,
वचन सिद्ध हो जाता है,
है गुरु ब्रह्मा है गुरु विष्णु,
है शंकर भगवान आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में।
जन्म के दाता मात पिता है,
आप करम के दाता है,
आप मिलाते है ईश्वर से,
आप ही भाग्य विधाता हैं,
दुखिया मन को रोगी तन को,
मिलता है आराम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में।
निर्बल को बलवान बना दो,
मूर्ख को गुणवान प्रभु,
देवकमल और बंसी को भी,
ज्ञान का दो वरदान प्रभु,
हे महादानी हे महाज्ञानी,
रहूं मैं सुबहो श्याम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में।
दोहा
कर्ता करे न कर सके,
पर गुरु करे सब होय,
सात द्वीप नौ खंड में,
गुरु से बड़ा ना कोय।
मैं तो सात समुन्द्र की मसि करूं,
लेखनी सब बन राय,
सब धरती कागज करूं,
पर गुरु गुण लिखा ना जाए।
सारे तीरथ धाम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में।
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में।
हृदय में मां गौरी लक्ष्मी,
कंठ शारदा माता है,
जो भी मुख से वचन कहे वो,
वचन सिद्ध हो जाता है,
है गुरु ब्रह्मा है गुरु विष्णु,
है शंकर भगवान आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में।
जन्म के दाता मात पिता है,
आप करम के दाता है,
आप मिलाते है ईश्वर से,
आप ही भाग्य विधाता हैं,
दुखिया मन को रोगी तन को,
मिलता है आराम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में।
निर्बल को बलवान बना दो,
मूर्ख को गुणवान प्रभु,
देवकमल और बंसी को भी,
ज्ञान का दो वरदान प्रभु,
हे महादानी हे महाज्ञानी,
रहूं मैं सुबहो श्याम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में।
दोहा
कर्ता करे न कर सके,
पर गुरु करे सब होय,
सात द्वीप नौ खंड में,
गुरु से बड़ा ना कोय।
मैं तो सात समुन्द्र की मसि करूं,
लेखनी सब बन राय,
सब धरती कागज करूं,
पर गुरु गुण लिखा ना जाए।
सारे तीरथ धाम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में।
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में | Hey Gurudev Pranam Aapke Charno Mein Latest Guruji Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |