सतगुरु मेरे जीवन का एक तू ही भजन

सतगुरु मेरे जीवन का एक तू ही सहारा भजन


सतगुरु मेरे जीवन का,
एक तू ही सहारा है,
मेरी पार करो नैया,
बड़ी दूर किनारा है।

मेरा मन है उलझन में,
मार्ग तो दिखा जाओ,
मेरा मन है उलझन में,
मार्ग तो दिखा जाओ,
मोह में फंसके जीवन,
मैंने व्यर्थ गुजारा है,
मेरी पार करो नैया,
बड़ी दूर किनारा है।

रंग दुनिया के सारे,
मुझे फिके लगते हैं,
रंग दुनिया के सारे,
मुझे फिके लगते हैं,
मुझे कौन ये समझाए,
ना आना दोबारा है,
मेरी पार करो नैया,
बड़ी दूर किनारा है।

रहा भटक अंधेरे में,
दे दो प्रकाश मुझे,
रहा भटक अंधेरे में,
दे दो प्रकाश मुझे,
ऐसे चमकूं जग में,
जैसे नभ का सितारा है,
मेरी पार करो नैया,
बड़ी दूर किनारा है।

मेरे गुरु मुरारी कह रहे,
कर राम भजन बंदे,
मेरे गुरु मुरारी कह रहे,
कर राम भजन बंदे,
कट जाएंगे बंधन,
संतों का नारा है,
मेरी पार करो नैया,
बड़ी दूर किनारा है।

सतगुरु मेरे जीवन का,
एक तू ही सहारा है,
मेरी पार करो नैया,
बड़ी दूर किनारा है।



सतगुरु मेरे जीवन का तुम ही सहारा | Satguru Bhajan | Sonu Kaushik | Guru Purnima Special Songs 2021

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Darbar : Balaji Dham Gawalra - Guru Pandit Chiranji Lal Ji
Category : Guru Bhajan
Song : Satguru Mere Jeewan Ka Ek Tum Hi Sahara Ho
Singer : Sonu Kaushik Gawalra 9813351029
Lyrics : Satguru Pandit Murari Lal Ji Samchana Dham
Music : Sonu Vicky Brothers
Mixing & Edit By : Studio Star Team
Music Label : Studio Star Bhakti
Copyrights : Shree Ram Music Reg.
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post