वो पवनपुत्र हनुमान है
बलवानों के बलवान है,
वो शिव के रूप महान है,
जो चले बस राम सहारे,
वो पवनपुत्र हनुमान है।
मेरे रोम रोम में वो ही है,
उनमे मेरी जान बसी,
वो है महाबली वो है महाबली,
बजरंगबली वो है महाबली।
ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं हनुमन्त कपीसा,
ॐ हुं हुं हुं हनु अरि उर शीशा।
जय अंजनि कुमार बलवन्ता,
शंकर सुवन धीर हनुमन्ता।
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय,
सर्वशत्रुसंहारणाय,
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय,
सर्वशत्रुसंहारणाय,
सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय,
रामदूताय स्वाहा।
जो पहाड़ को भी पत्थर माने,
सूरज से चला आंख मिलाने,
दैत्यों का विध्वंस किआ वो,
खुद को राम का दास ही माने।
मैं जपता नाम हूं उनका,
उनसे पहचान मेरी,
वो है महाबली वो है महाबली,
बजरंगबली वो है महाबली।
Mahabali Bajrangbali 2 | Akash Sharma | New Mahabali Hanuman Hindi Song 2024 | Vo Hai Mahabali Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं