वो पवनपुत्र हनुमान है लिरिक्स Wo Pawanputra Hanuman Hai Bhajan Lyrics
बलवानों के बलवान है,
वो शिव के रूप महान है,
जो चले बस राम सहारे,
वो पवनपुत्र हनुमान है।
मेरे रोम रोम में वो ही है,
उनमे मेरी जान बसी,
वो है महाबली वो है महाबली,
बजरंगबली वो है महाबली।
ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं हनुमन्त कपीसा,
ॐ हुं हुं हुं हनु अरि उर शीशा।
जय अंजनि कुमार बलवन्ता,
शंकर सुवन धीर हनुमन्ता।
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय,
सर्वशत्रुसंहारणाय,
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय,
सर्वशत्रुसंहारणाय,
सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय,
रामदूताय स्वाहा।
जो पहाड़ को भी पत्थर माने,
सूरज से चला आंख मिलाने,
दैत्यों का विध्वंस किआ वो,
खुद को राम का दास ही माने।
मैं जपता नाम हूं उनका,
उनसे पहचान मेरी,
वो है महाबली वो है महाबली,
बजरंगबली वो है महाबली।
वो शिव के रूप महान है,
जो चले बस राम सहारे,
वो पवनपुत्र हनुमान है।
मेरे रोम रोम में वो ही है,
उनमे मेरी जान बसी,
वो है महाबली वो है महाबली,
बजरंगबली वो है महाबली।
ॐ ह्रीं ह्रीं ह्रीं हनुमन्त कपीसा,
ॐ हुं हुं हुं हनु अरि उर शीशा।
जय अंजनि कुमार बलवन्ता,
शंकर सुवन धीर हनुमन्ता।
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय,
सर्वशत्रुसंहारणाय,
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय,
सर्वशत्रुसंहारणाय,
सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय,
रामदूताय स्वाहा।
जो पहाड़ को भी पत्थर माने,
सूरज से चला आंख मिलाने,
दैत्यों का विध्वंस किआ वो,
खुद को राम का दास ही माने।
मैं जपता नाम हूं उनका,
उनसे पहचान मेरी,
वो है महाबली वो है महाबली,
बजरंगबली वो है महाबली।
Mahabali Bajrangbali 2 | Akash Sharma | New Mahabali Hanuman Hindi Song 2024 | Vo Hai Mahabali Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- हनुमत् स्तवन भजन लिरिक्स Hanumat Stavan Bhajan Lyrics
- खाटू आले की सरकार भजन लिरिक्स Khatu Aale Ki Sarkar Bhajan Lyrics
- कृपा मिलेगी श्री राम जी की भक्ति करो लिरिक्स Kripa Milegi Shri Ram Ji Ki Bhakti Karo Lyrics
- हनुमान गढ़ी में बैठे अयोध्या की शान हैं भजन लिरिक्स Hanuman Gadhi Me Baithe Ayodhya Ki Shaan Lyrics
- मेरा बाबा घाटे आळा भजन लिरिक्स Mere Baba Ghate Aala Bhajan Lyrics
- खोल्या थाना मेहंदीपुर में थानेदार बालाजी लिरिक्स Kholya Thana Mehandipur Me Thanedar Balaji Lyrics