शिर्डी के साई भक्त के रखवाले लिरिक्स
शिर्डी के साई भक्त के रखवाले,
भक्तों की बिगड़ी संवारने वाले,
शिर्डी के साई भक्त के रखवाले।
द्वार पे बाबा के जो भी आया,
मुंह मांगा वर उसने ही पाया,
सबके संकट को हैं हरनेवाले,
शिर्डी के साई भक्त के रखवाले।
जीवन के नए नए रास्ते दिखाए,
दुखियों को ये शरण में लगाए,
सबका साथ निभाते मेरे शिर्डीवाले,
शिर्डी के साई भक्त के रखवाले।
अपनी कृपा तुमने सदा बरसाई,
लाडली की बारी,
बाबा देर क्यूं लगाई,
मेरे साई मुझको शरण में लगाले,
शिर्डी के साई भक्त के रखवाले।
Shirdi Ke Sai || New Song || Sai Baba Songs || Sai Baba || 2024 Song || Sai || Baba #SaiKripa
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं