है तुमको हमारी फिकर सांवरे भजन

है तुमको हमारी फिकर सांवरे भजन

है तुमको हमारी फिकर सांवरे,
इसी बात का है शुकर सांवरे,
रखता पल-पल तू मेरी खबर,
इसी बात का है शुकर सांवरे।।

है तेरी कृपा से गुज़ारा हमारा,
पग-पग में मिलता है तेरा सहारा,
हमको तुमने दिखाई डगर सांवरे,
इसी बात का है शुकर सांवरे।।

कहती है दुनिया ये हारा हुआ है,
हारा है जो भी तुम्हारा हुआ है,
जग में तुमने बढ़ाई कदर सांवरे,
इसी बात का है शुकर सांवरे।।

राहों पे तेरी चलता रहूं मैं,
तेरी छत्रछाया में पलता रहूं मैं,
रखी कर्मों पे मेरे नज़र सांवरे,
इसी बात का है शुकर सांवरे।।

रखा ना उदास, तुमने तोड़ी ना आशा,
रस्ते के पत्थर को तुमने तराशा,
हो रही मौज में अब गुज़र सांवरे,
इसी बात का है शुकर सांवरे।।

कहता है 'रोमी' तेरी चौखट ना छूटे,
रूठे ज़माना, हमसे बाबा ना रूठे,
छूटे सुख-दुख में तेरा ना दर सांवरे,
इसी बात का है शुकर सांवरे।।

है तुमको हमारी फिकर सांवरे,
इसी बात का है शुकर सांवरे,
रखता पल-पल तू मेरी खबर,
इसी बात का है शुकर सांवरे।।


है तुमको हमारी फिकर साँवरे ll Harmahender Singh Romi #NewShyamBhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post