श्याम चरणों में तेरे बंदगी मैं करूं लिरिक्स

श्याम चरणों में तेरे बंदगी मैं करूं Shyam Charano Me Tere Bandagi Lyrics

श्याम चरणों में तेरे बंदगी मैं करूं लिरिक्स Shyam Charano Me Tere Bandagi Lyrics

श्याम चरणों में तेरे,
बंदगी मैं करूं,
बनके दीवाना तेरा,
दरबदर मैं फिरूं,
तू ही सांसो में रमाजा,
मेरे दिल में समाजा,
और कुछ ना जानूं मैं,
बस इतना ही जानूं,
तुझसे मेरा नाता है,
श्याम धणी मैं क्या करूं,
मुझको तू भाता है,
श्याम धणी मैं क्या करूं।

विनती है मेरी बन जाये ना दुरी,
तूने नजरों से मुझे ठग लिया,
तेरी खामोशी मुझे तरसाये,
एक नशा मुझपे यूं छा गया,
तू ही मेरी मोहब्बत,
तू ही मेरी हकीकत,
और कुछ ना जानूं मैं,
बस इतना ही जानूं,
तुझसे मेरा नाता है,
श्याम धणी मैं क्या करूं,
मुझको तू भाता है,
श्याम धणी मैं क्या करूं।

होले होले आये मुझे सहलाये,
कतरा कतरा मेरा बोलता,
मैं जो घबराऊं मैं जो डर जाऊं,
दिल के जख्मों को तू ही चूमता,
तू ही मेरी नजाकत,
तू ही मेरी नफासत,
और कुछ ना जानूं मैं,
बस इतना ही जानूं,
तुझसे मेरा नाता है,
श्याम धणी मैं क्या करूं,
मुझको तू भाता है,
श्याम धणी मैं क्या करूं।

मैं बेसहारा फिरूं मारा मारा,
मैंने सब कुछ नजर कर दिया,
मुझे ना गंवारा,
तेरा करना किनारा,
तुने मुझको पनाह में ले लिया,
तू ही दिल की अमानत,
मेरे गम की इबारत,
और कुछ ना जानूं मैं,
बस इतना ही जानूं,
तुझसे मेरा नाता है,
श्याम धणी मैं क्या करूं,
मुझको तू भाता है,
श्याम धणी मैं क्या करूं।

श्याम चरणों में तेरे,
बंदगी मैं करूं,
बनके दीवाना तेरा,
दरबदर मैं फिरूं,
तू ही सांसो में रमाजा,
मेरे दिल में समाजा,
और कुछ ना जानूं मैं,
बस इतना ही जानूं,
तुझसे मेरा नाता है,
श्याम धणी मैं क्या करूं,
मुझको तू भाता है,
श्याम धणी मैं क्या करूं।


Khatu Shyam Bhajan - चरणों में तेरे बंदगी मैं करू | श्याम धणी से नाता है | Bandagi | Vivek


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post