तन के तम्बूरे में दो सांसों की तार बोले लिरिक्स Tan Ke Tambure Me Bhajan Lyrics
तन तम्बूरा तार मन,
अद्भुत है ये साज,
हरि के कर से बज रहा,
हरि ही है आवाज,
तन के तम्बूरे में दो,
सांसों की तार बोले,
जय सिया राम राम,
जय राधे श्याम श्याम।
अब तो इस मन के मंदिर में,
प्रभु का हुआ बसेरा,
मगन हुआ मन मेरा,
छूटा जन्म जन्म का फेरा,
मन की मुरलिया में,
सुर का सिंगार बोले,
जय सिया राम राम,
जय राधे श्याम श्याम।
तन के तम्बूरे में दो,
सांसों की तार बोले,
जय सिया राम राम,
जय राधे श्याम श्याम।
लगन लगी लीला धारी से,
जगी रे जगमग ज्योति,
राम नाम का हीरा पाया,
श्याम नाम का मोती,
प्यासी दो अंखियों में,
आंसुओं के धार बोले,
जय सिया राम राम,
जय राधे श्याम श्याम।
तन के तम्बूरे में दो,
सांसों की तार बोले,
जय सिया राम राम,
जय राधे श्याम श्याम।
अद्भुत है ये साज,
हरि के कर से बज रहा,
हरि ही है आवाज,
तन के तम्बूरे में दो,
सांसों की तार बोले,
जय सिया राम राम,
जय राधे श्याम श्याम।
अब तो इस मन के मंदिर में,
प्रभु का हुआ बसेरा,
मगन हुआ मन मेरा,
छूटा जन्म जन्म का फेरा,
मन की मुरलिया में,
सुर का सिंगार बोले,
जय सिया राम राम,
जय राधे श्याम श्याम।
तन के तम्बूरे में दो,
सांसों की तार बोले,
जय सिया राम राम,
जय राधे श्याम श्याम।
लगन लगी लीला धारी से,
जगी रे जगमग ज्योति,
राम नाम का हीरा पाया,
श्याम नाम का मोती,
प्यासी दो अंखियों में,
आंसुओं के धार बोले,
जय सिया राम राम,
जय राधे श्याम श्याम।
तन के तम्बूरे में दो,
सांसों की तार बोले,
जय सिया राम राम,
जय राधे श्याम श्याम।
Anup Jalota - Tan Ke Tambure Mein (Bhajan Sandhya Vol-2) (Hindi)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- निरभय निरगुण गुण रे गाऊंगा लिरिक्स Nirbhay Nirgun Gun Re Gaunga Lyrics
- जतन बिन बावरा रे मिरगा ने खेत उजाड़ा लिरिक्स Jatan Bin Bavra Re Mirga Ne Khet Ujada Lyrics
- सुनता है गुरु ग्यानी लिरिक्स Sunata Hai Guru Gyani Lyrics Pandit Kumar Gandharv
- मेरी चुनरी में परिगयो दाग पिया लिरिक्स Meri Chunari Me Pargyo Daag Piya Lyrics
- पानी बिच मीन पियासी लिरिक्स Paani Beech Meen Pyasi Lyrics Kabir Bhajan By Jagjit Singh
- अस लोगन को बहि जाने दे हिंदी मीनिंग As Logan Ko Bahi Jane De Lyrics Meaning