सुनो श्याम प्यारे है तेरे सहारे लिरिक्स
सुनो श्याम प्यारे,
हैं तेरे सहारे,
भंवर में फंसे है,
लगा दो किनारे।
मैं क्या क्या छुपाऊं,
तुझे सब पता है,
अगर अब भी सुधरा ना,
तो मेरी खता है,
बेबस निगाहें,
तुम्हीं को निहारें,
भंवर में फंसे हैं,
लगा दो किनारे।
ना डूबा कोई जो,
तेरे दर पे आया,
किस्मत का लेखा तुमने,
पलट के दिखाया,
जिसे थाम ले तू,
कभी फिर ना हारे,
जिसे थाम ले तू,
कभी फिर ना हारे,
भंवर में फंसे हैं,
लगा दो किनारे।
तू वादे का पक्का,
ये जग जानता है,
राज जान से भी बढ़के,
तुम्हें मानता है,
छोड़ा है सब कुछ,
भरोसे तुम्हारे,
भंवर में फंसे हैं,
लगा दो किनारे।
Suno Shyam Pyaare ll सुनो श्याम प्यारे ll Raj Pareek || #Latest_Shyam_Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं