बन गए साधु रख ली जटा

बन गए साधु रख ली जटा

 
बन गए साधु रख ली जटा Ban Gaye Sadhu Bhajan Lyrics

बन गए साधु रख ली जटा,
राम नाम का कोई ना पता,
राम नाम का कोई ना पता,
बन गए साधु रख ली जटा,
राम नाम का कोई ना पता।

एक दिन बाबा जंगल में देखे,
जंगल में देखें,
हाथों में लाठी रहे गाय चरा,
राम नाम का कोई ना पता,
बन गए साधु रख ली जटा,
राम नाम का कोई ना पता।

एक दिन बाबा गलियन में देखे,
कमंडल लेकर रहे अलख जगा,
राम नाम का कोई ना पता,
बन गए साधु रख ली जटा,
राम नाम का कोई ना पता।

एक दिन बाबा ठेके पर देखे,
पीते ही दारू हो गया नशा,
राम नाम का कोई ना पता,
बन गए साधु रख ली जटा,
राम नाम का कोई ना पता।

एक दिन बाबा थाने में देखे,
पीटा पुलिस ने दे रही सजा,
राम नाम का कोई ना पता,
बन गए साधु रख ली जटा,
राम नाम का कोई ना पता।

एक दिन बाबा जेलों में देखे,
हथकड़ी लगी तो निकल गई हवा,
राम नाम का कोई ना पता,
बन गए साधु रख ली जटा,
राम नाम का कोई ना पता।


बन गए साधु रख लेई जटा राम नाम का कोई ना पता - नकली साधु की खोली पोल | Nirgun Bhajan | Simran Rathore


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post