मीरा के मन में तू ही कन्हैया Meera Ke Man Me Tu Hi Kanhaiya Lyrics
मीरा के मन में तू ही कन्हैया,
वृन्दावनी यह कहानी तेरी कन्हैया,
बावरी थी तेरी मीरा जाने दुनिया,
मीरा के मन में तू ही कन्हैया।
राधा के तो दिल में बसे तू ही कन्हैया,
रंगी तेरे प्रेम रंग सारी गोपियां,
मीरा के मन भी तू ही कन्हैया।
चाहत मन की तुझमें मिलन की,
मोहन कैसे तू मिले,
हर एक सांस पे गाते गाते,
नाम तेरा ही लिखे,
मीरा हो गई दीवानी खुद से बेगानी,
सुबह शाम बस तेरे ही प्रीत में मगन।
मिलने को तुझसे मीरा जोगन बनी,
प्रेम बावरी का दर्द जाने तूही,
मीरा के मन में तू ही कन्हैया।
मीरा के मन में तू ही कन्हैया,
वृन्दावनी यह कहानी तेरी कन्हैया,
बावरी थी तेरी मीरा जाने दुनिया,
मीरा के मन में तू ही कन्हैया।
MEERA (Hindi Version) - Rahul Dutta | Sreetama | Official Music Video | Hindi New Sad Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं