छोटा सा कन्हाई देखो लिरिक्स
छोटा सा कन्हाई देखो Chhota Sa Kanhai Dekho Lyrics
छोटा सा कन्हाई देखो,
पालने में झूले रे,
प्यारी मुस्कनिया जिसकी,
सबके दिल को छूले रे।
नन्हें नन्हें हाथ जाके,
नन्हें नन्हें पाव हैं,
देखने को आया जिसको,
सारा नंद गांव है,
मारे झटकोले जैसे,
आसमां को छूले रे,
प्यारी मुस्कानिलिया जिसकी,
सबके दिल को छूले रे।
सांवली सलोनी सुरत,
फुले फुले गाल हैं,
नैन कजरारे जिसके,
घूंघराले बाल हैं,
देख ले जो चितवन प्यारी,
सुध-बुध भूले रे,
प्यारी मुस्कानिलिया जिसकी,
सबके दिल को छूले रे।
आनंद छायो देखो नंद के भवन में,
बांटें बधाई होके मस्त मगन रे,
नाचे सखी ग्वाल देखो आंगने में झूमे रे,
प्यारी मुस्कानिलिया जिसकी,
सबके दिल को छूले रे।
पालने में झूले रे,
प्यारी मुस्कनिया जिसकी,
सबके दिल को छूले रे।
नन्हें नन्हें हाथ जाके,
नन्हें नन्हें पाव हैं,
देखने को आया जिसको,
सारा नंद गांव है,
मारे झटकोले जैसे,
आसमां को छूले रे,
प्यारी मुस्कानिलिया जिसकी,
सबके दिल को छूले रे।
सांवली सलोनी सुरत,
फुले फुले गाल हैं,
नैन कजरारे जिसके,
घूंघराले बाल हैं,
देख ले जो चितवन प्यारी,
सुध-बुध भूले रे,
प्यारी मुस्कानिलिया जिसकी,
सबके दिल को छूले रे।
आनंद छायो देखो नंद के भवन में,
बांटें बधाई होके मस्त मगन रे,
नाचे सखी ग्वाल देखो आंगने में झूमे रे,
प्यारी मुस्कानिलिया जिसकी,
सबके दिल को छूले रे।
कृष्ण जन्म का सबसे प्यारा भजन - Chhota Sa Kanhaiya | Janmashtmi | Maanya Arora | Krishna Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer: Maanya Arora
Lyrics: Shubham Rupam
Music: Dipankar Saha
Lyrics: Shubham Rupam
Music: Dipankar Saha
- जब जब भी तू हारेगा बाबा तुझे संभालेगा Jab Jab Bhi Tu Harega Baba Tujhe Sambhalega
- खाटू में मिलेगा मेरा साँवरियाँ Khatu Me Milega Mera Sanvariya
- मस्ती बरसेगी कृपा बरसेगी Masti Barsegi Kripa Barsegi
- जहां बाबा का दरबार Jaha Baba Ka Darbar
- श्याम मैं तेरी हो जाऊँ Shyam Main Teri Ho Jau
- मेरे श्याम तेरे चरणों में तेरा दास आया है Mere Shyam Tere Charano Me Tera Das Aaya Hai
