भगतां की अरदास है भजन लिरिक्स Bhagata Ki Ardas Hai Bhajan Lyrics

भगतां की अरदास है भजन लिरिक्स Bhagata Ki Ardas Hai Bhajan Lyrics : Sanjay Mittal

प्रसिद्द भजन "आणों पड़सी सेठ सांवरा" के गायक कलाकार संजय मित्तल जी हैं। यह भजन संजय मित्तल ऑफिसियल चैनल पर उपलब्ध है। इस भजन में श्री खाटू श्याम जी से अरदास/विनय है की भक्तों की अरदास को सुनकर श्री खाटू बाबा को आना ही पड़ेगा। यह विश्वाश सभी को है। इस भजन के बोल का अर्थ नीचे दिया गया है।
 
भगतां की अरदास है भजन लिरिक्स Bhagata Ki Ardas Hai Bhajan Lyrics : Sanjay Mittal
 
आणो पड़सी सेठ सांवरा,
भगतां की अरदास है,
अर्जी सुनकर आवेगो तू,
सगळा ने विश्वास है,
आणो पड़सी सेठ सांवरा,
भगतां की अरदास है।

जब जब कोई काम पड़े है,
टाबर तेरा याद करे,
टाबर तेरा याद करे,
म्हारे घर को मालिक है तू,
थासु ही फ़रियाद करे,
थासु ही फ़रियाद करे,
और ना कोई म्हाने सूझे,
बस थारी इक आस है,
आणो पड़सी सेठ सांवरा,
भगतां की अरदास है।

बाबा आएगा मेरा बाबा आएगा,
सच्चे दिल से श्याम पुकारो,
रुक नहीं पायेगा,
बाबा आएगा मेरा बाबा आएगा।

देर घणी मत करियो बाबा,
धीरज छूट्यो जावे है,
धीरज छूट्यो जावे है,
बेगो बेगो अब तो आजा,
मन म्हारो घबरावे है,
मन म्हारो घबरावे है,
दुनियां की तो जानू कोन्या,
तू तो म्हारो खास है,
आणो पड़सी सेठ सांवरा,
भगतां की अरदास है।

एक थारे आने से बाबा,
सगळा संकट कट ज्यासी,
सगळा संकट कट ज्यासी,
अटकी नैया चाल पड़ेगी,
सोदो म्हारो पट जासी,
सोदो म्हारो पट जासी,
म्हारे तो सुख दुख की दवाई,
बाबा थारे पास है,
आणो पड़सी सेठ सांवरा,
भगतां की अरदास है।

आणो पड़सी सेठ सांवरा,
भगतां की अरदास है,
अर्जी सुनकर आवेगो तू,
सगळा ने विश्वास है,
आणो पड़सी सेठ सांवरा,
भगतां की अरदास है। 
 

AANO PADSI SETH SANWRA - भगता की अरदास है | SANJAY MITTAL | आणो पड़सी | Khatu Shyam Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Singer : Sanjay Mittal
Music : Dipankar Saha
Label: Sanjay Mittal Official
Studio: C7th Studios / 90734 90734
Mix & Mastering : Kamlesh Drolia

खाटू श्याम जी के भजन का अर्थ / Meaning of Khatu Shyam ji's bhajan 

आणो पड़सी सेठ सांवरा भगतां की अरदास है : भक्त सेठ सांवरा/ श्री खाटू श्याम जी से विनय करता है की सभी को विश्वास है की भक्तों की अर्जी को सुनकर सेठ सांवरा को आना पड़ेगा।
अर्जी सुनकर आवेगो तू सगळा ने विश्वास है : सभी को विश्वास है की श्री कृष्ण जी को आना पड़ेगा।
जब जब कोई काम पड़े है टाबर तेरा याद करे : जब भी बच्चों को कोई जरूरत पड़ती है तो श्री श्याम जी को याद करते हैं।
म्हारे घर को मालिक है तू थासु ही फ़रियाद करे : श्री श्याम जी आप ही मेरे घर के स्वामी हो और आपसे ही फ़रियाद है।
थासु ही फ़रियाद करे और ना कोई म्हाने सूझे : हम तो आपसे ही फ़रियाद करते हैं और हमें अन्य कोई सूझता नहीं है।
बस थारी इक आस है आणो पड़सी सेठ सांवरा: हम भक्तों को तो बस आपकी ही आस है और आपको आना ही पड़ेगा।
बाबा आएगा मेरा बाबा आएगा सच्चे दिल से श्याम पुकारो : मेरा बाबा/खाटू बाबा आएगा यह मुझे विश्वास है और सभी सच्चे दिल से श्याम जी को पुकारो।
रुक नहीं पायेगा बाबा आएगा मेरा बाबा आएगा : बाबा श्याम रुक नहीं पायेगा वह आएगा अवश्य ही।
देर घणी मत करियो बाबा धीरज छूट्यो जावे है : बाबा श्याम जी आप देर मत करना, हमारा धीरज छूटता जा रहा है।
धीरज छूट्यो जावे है बेगो बेगो अब तो आजा : हमारा धीरज छूट रहा है अब आप शीघ्र ही आओ।
मन म्हारो घबरावे है मन म्हारो घबरावे है : मेरा मन घबरा रहा है।
दुनियां की तो जानू कोन्या तू तो म्हारो खास है : मैं दुनिया के विषय में तो नहीं जानता हूँ लेकिन बाबा आप ही हमारे ख़ास हैं।
एक थारे आने से बाबा सगळा संकट कट ज्यासी : एक बार बाबा आपको आना है जिससे समस्त कष्ट कट जाएंगे।
सगळा संकट कट ज्यासी अटकी नैया चाल पड़ेगी : समस्त कष्ट कट जाएंगे और मेरी अटकी हुई नैया चल पड़ेगी।
सोदो म्हारो पट जासी सोदो म्हारो पट जासी : मेरा काम बन जाएगा/ मेरा सौदा पट जाएगा।
म्हारे तो सुख दुख की दवाई बाबा थारे पास है : मेरे दुखों की दवाई/उपचार बाबा आपके हाथ ही है।
आणो पड़सी सेठ सांवरा भगतां की अरदास है : आपको आना ही होगा यही भक्तों की अरदास है। 

"Aano padsi Seth Saawra, bhagtan ki ardaas hai: Seth Saawra, please come, it's the plea of the devotees."
"Ardaas sunakar aavego tu sagla ne vishvaas hai: Hearing the plea, everyone believes you will come."
"Jab jab koi kaam pade hai tabar tera yaad kare: Whenever anyone is in need, they remember you."
"Mhaare ghar ko malik hai tu, thasu hi fariyaad kare: You are the owner of my home, I plead to you."
"Thasu hi fariyaad kare aur na koi mhaane sujhe: We only plead to you, no one else comes to mind."
"Bas thari ik aas hai, aano padsi Seth Saawra: Our only hope is you, Seth Saawra, you must come."
"Baba aayega mera, baba aayega, sacche dil se Shyam pukaro: My Baba will come, call out to Shyam with a true heart."
"Ruk nahi paayega, baba aayega mera baba aayega: He won't delay, my Baba will come."
"Der ghani mat kariyo, baba dheeraj chhootyo jaave hai: Don't delay much, Baba, our patience is wearing thin."
"Dheeraj chhootyo jaave hai, bego bego ab to aaja: Our patience is wearing thin, now come quickly."
"Man mhaaro ghabraave hai, man mhaaro ghabraave hai: My heart is restless, my heart is restless."
"Duniya ki to jaanu konya, tu to mhaaro khaas hai: I may not know about the world, but you are special to me."
"Ek thare aane se, baba, sagla sankat kat jyaase: Just with your arrival, Baba, all troubles will be resolved."
"Sagla sankat kat jyaase, atki naiyya chal padegi: All troubles will be resolved, and the stuck boat will sail."
"Sodo mhaaro pat jaasi, sodo mhaaro pat jaasi: My deal will go through, my deal will go through."
"Mhaare to sukh dukh ki dawai, baba thare paas hai: You have the remedy for my joys and sorrows, Baba, it's with you."
"Aano padsi Seth Saawra, bhagtan ki ardaas hai: Seth Saawra, please come, it's the plea of the devotees."

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url