सांवऱिये का प्रेमी बन जा मौज ही मौज भजन

सांवऱिये का प्रेमी बन जा मौज ही मौज उड़ाएगा

सांवऱिये का प्रेमी बन जा, मौज ही मौज उड़ाएगा,
जब चाहेगा, घर में तेरे बाबा डोरा आएगा,
सांवऱिये का प्रेमी बन जा, मौज ही मौज उड़ाएगा।।

छोड़ दे तू चिंता सारी, तेरी चिंता श्याम करे,
साथ है तेरे सांवऱिया, तो दुनिया से तू काहे डरे,
तेरे जीवन में मस्ती के रंग कई भर जाएगा,
सांवऱिये का प्रेमी बन जा, मौज ही मौज उड़ाएगा।।

जो भी तुमको मिले, उसे तो श्याम की राह दिखता चल,
बचों को भी प्रेम भाव से, श्याम की बात बताता चल,
पालनहारे, श्याम सहारे, घर तेरा पल जाएगा,
सांवऱिये का प्रेमी बन जा, मौज ही मौज उड़ाएगा।।

जगत सेठ का नौकर बन जा, तनखा मुँह मांगी देगा,
दामन भरता जाएगा, ये प्रेम के दो आंसू लेगा,
चोखानी सिर पे तेरे, मोरछड़ी लहराएगा,
सांवऱिये का प्रेमी बन जा, मौज ही मौज उड़ाएगा।।

साँवरिया का प्रेमी | Sanwariya Ka Premi | Shyam Bhajan | by Mangat Gujjar | Lyrical

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 

Song: Sanwariya Ka Premi
Singer: Mangat Gujjar (9812206587, 9671381649)
Music: Binny Narang
Lyricist: Pramod Chokhani
Category: HIndi Devotional -Shyam Bhajan
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur

यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post