तनिक मनुहार करनी है भजन
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है,
मैं लेके आस आया हूँ,
बाते दो चार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है।
यही है देव कलयुग का,
यही हारे का साथी है,
सुनी चर्चा बहुत इसकी,
ये दुनिया सर झुकाती है,
मुझे दिल में छवि प्रभु की,
तनिक साकार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है।
नहीं कुछ मांगना मुझको,
मैं अर्जी ये लगाऊंगा,
प्रभु मर्जी के आगे मैं,
ये अपना सर झुकाऊंगा,
मिलेगी जो कृपा प्रभु की,
मुझे स्वीकार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है।
बुलाया श्याम ने मुझको,
तभी तो दर पे आया हूँ,
भरा अभिमान से अपना,
झुकाने सर में लाया हूँ,
प्रार्थना श्याम से मुझको,
यही एक बार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है।
रहे इनकी कृपा मुझ पे,
सदा गुणगान मैं गाऊं,
मैं महिमा श्याम की हर पल,
जमाने को है बतलाऊं,
मिले सेवा जो ‘रोमी’ को,
उसे हर बार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है।
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है,
मैं लेके आस आया हूँ,
बाते दो चार करनी है,
खड़ा रहने दे चौखट पे,
तनिक मनुहार करनी है।
ग्यारस स्पेशल भजन - तनिक मनुहार करनी है - Sardar Romi Ji Bhajan - Khatu Shyam ji Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer & Writer - Sardar Romi Ji
Label - Saawariya
You may also like