धीरे धीरे चलना घड़ी तू लिरिक्स
धीरे धीरे चलना घड़ी तू,
धीरे धीरे चलना,
बड़े दिनों के बाद मेरे अधरों पे,
आज श्याम की बात आई है।
उसका मैंने नाम कहा है,
हरदम आठों याम कहा है,
ओ मेरे श्याम तेरी याद आई है,
बड़े दिनों के बाद मेरे अधरों पे,
आज श्याम की बात आई है।
मेरा यह जीवन तेरे हवाले,
सुन मेरे तू मुरली वाले,
ओ मेरे माधव तेरी कमी सताई है,
बड़े दिनों के बाद मेरे अधरों पे,
आज श्याम की बात आई है।
जब भी तेरे दर पर आऊं,
तुमको अपने सामने पाऊं,
मेरे कान्हा तूने जो धुन सुनाई है,
बड़े दिनों के बाद मेरे अधरों पे,
आज श्याम की बात आई है।
धीरे धीरे चलना घड़ी तू,
धीरे धीरे चलना,
बड़े दिनों के बाद मेरे अधरों पे,
आज श्याम की बात आई है।
जरा धीरे धीरे गाड़ी हांको मारा राम गाड़ी वाला ! Dhanraj Ji Joshi ! Jara Dheere Dheere Gadi Hanko
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
You may also like