तेरी कृपा से है सांवरे खुलते तक़दीर के रास्ते
तेरी कृपा से है सांवरे खुलते तक़दीर के रास्ते
तेरी कृपा से है सांवरे,
खुलते तक़दीर के रास्ते,
तेरी कृपा जो हो जाए तो,
उजड़े बागों में फूल खिलें,
हारे का तू सहारा,
मैंने सुना है श्याम,
आई हूं मैं दर पे तेरे,
पकड़ लो ना हाथ।।
तेरे बिन मैं तो कुछ भी नहीं,
तू मेरा दिन, मेरी शाम है,
मेरी दुनिया अधूरी सी है,
तेरे बिन ओ मेरे सांवरे,
हारे का तू सहारा,
मैंने सुना है श्याम,
आई हूं मैं दर पे तेरे,
पकड़ लो ना हाथ।।
हर जनम बाबा मुझको मिले,
तेरे चरणों की ये चाकरी,
जब खड़ा तू मेरे साथ में,
क्या फ़िक्र मुझको संसार की,
हारे का तू सहारा,
मैंने सुना है श्याम,
आई हूं मैं दर पे तेरे,
पकड़ लो ना हाथ।।
संजय, अमन लाडले हैं तेरे,
खुशियों से श्याम झोली भरे,
दीप कहती — सभी भक्तों पे,
श्याम बाबा की नज़रें पड़ें,
हारे का तू सहारा,
मैंने सुना है श्याम,
आई हूं मैं दर पे तेरे,
पकड़ लो ना हाथ।।
खुलते तक़दीर के रास्ते,
तेरी कृपा जो हो जाए तो,
उजड़े बागों में फूल खिलें,
हारे का तू सहारा,
मैंने सुना है श्याम,
आई हूं मैं दर पे तेरे,
पकड़ लो ना हाथ।।
तेरे बिन मैं तो कुछ भी नहीं,
तू मेरा दिन, मेरी शाम है,
मेरी दुनिया अधूरी सी है,
तेरे बिन ओ मेरे सांवरे,
हारे का तू सहारा,
मैंने सुना है श्याम,
आई हूं मैं दर पे तेरे,
पकड़ लो ना हाथ।।
हर जनम बाबा मुझको मिले,
तेरे चरणों की ये चाकरी,
जब खड़ा तू मेरे साथ में,
क्या फ़िक्र मुझको संसार की,
हारे का तू सहारा,
मैंने सुना है श्याम,
आई हूं मैं दर पे तेरे,
पकड़ लो ना हाथ।।
संजय, अमन लाडले हैं तेरे,
खुशियों से श्याम झोली भरे,
दीप कहती — सभी भक्तों पे,
श्याम बाबा की नज़रें पड़ें,
हारे का तू सहारा,
मैंने सुना है श्याम,
आई हूं मैं दर पे तेरे,
पकड़ लो ना हाथ।।
Pakad Lo Na Haath | आई हूँ मैं दर पे तेरे पकड़ लो ना हाथ | Shyam Bhajan by Deepali Yadav ( Full HD)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song- Pakdlo Na Haath
Singer- Deepali Yadav(deep) 8982719779
Lyrics- Sanjay Aman shyam ladle
Music- Gautam Gadoiya
Mixing & Mastering- Surmandir Music Production Dewas
Flute- Vishal Pathak
Video-MK photography
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
