दिल से बुला लो बाबा बात करेगा
दिल से बुला लो बाबा बात करेगा
दिल से बुला लो बाबा बात करेगा,
दुखड़े सुनेगा कष्ट हारेगा।
दुनिया से काहे को तू मांगने जाये,
क्यों ना सांवरे से अरदास लगाये,
झोली भरेगा दुखड़े सुनेगा।
हाथ बढ़ा दे तुझे गिरने ना देगा,
हर पल बाबा तेरे साथ रहेगा,
साथ रहेगा साथ चलेगा।
श्याम धणी के दरबार में आके,
अपने तू सारे दुख दर्द बता दे,
बात सुनेगा हल भी करेगा।
दिल से बुला लो बाबा बात करेगा,
दुखड़े सुनेगा कष्ट हारेगा।
दुखड़े सुनेगा कष्ट हारेगा।
दुनिया से काहे को तू मांगने जाये,
क्यों ना सांवरे से अरदास लगाये,
झोली भरेगा दुखड़े सुनेगा।
हाथ बढ़ा दे तुझे गिरने ना देगा,
हर पल बाबा तेरे साथ रहेगा,
साथ रहेगा साथ चलेगा।
श्याम धणी के दरबार में आके,
अपने तू सारे दुख दर्द बता दे,
बात सुनेगा हल भी करेगा।
दिल से बुला लो बाबा बात करेगा,
दुखड़े सुनेगा कष्ट हारेगा।
Dil Se Bula Lo Baba Ko | दिल से बुला लो बाबा को वो कष्ट हरेगा | Shyam Bhajan | Sunil Sarvottam
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
