ग्यारस की आई है रात भजन
ग्यारस की आई है रात भजन
ग्यारस की आई है रात,
चलो सब श्याम के द्वार,
लगता है जहां बड़ा दरबार,
वह है मेरे श्याम सरकार।
ग्यारस जब भी आती है,
मेरेे मन को भाती है,
सांवरे से मिलने की इस पर,
बात जो बन जाती है,
आंखें आंखें बात करे,
इनमें श्याम सरकार रहे,
लगता है जहां बड़ा दरबार,
वह है मेरे श्याम सरकार।
मन में छवी बनानी है,
श्याम के संग राधारानी है,
दिल की बात निकलती है,
सरकार जिनकी अलबेली है,
अधरों पर तेरा नाम रहे,
सुबह दोपहर और शाम रहे,
लगता है जहां बड़ा दरबार,
वह है मेरे श्याम सरकार।
दास की यह सुनते हैं,
सर पर हाथ रखते हैं,
आंसू को थमा देते हैं,
दिल को तसल्ली देते हैं,
कानों से तेरा नाम सुने,
हरदम आठों याम सुने।
चलो सब श्याम के द्वार,
लगता है जहां बड़ा दरबार,
वह है मेरे श्याम सरकार।
ग्यारस जब भी आती है,
मेरेे मन को भाती है,
सांवरे से मिलने की इस पर,
बात जो बन जाती है,
आंखें आंखें बात करे,
इनमें श्याम सरकार रहे,
लगता है जहां बड़ा दरबार,
वह है मेरे श्याम सरकार।
मन में छवी बनानी है,
श्याम के संग राधारानी है,
दिल की बात निकलती है,
सरकार जिनकी अलबेली है,
अधरों पर तेरा नाम रहे,
सुबह दोपहर और शाम रहे,
लगता है जहां बड़ा दरबार,
वह है मेरे श्याम सरकार।
दास की यह सुनते हैं,
सर पर हाथ रखते हैं,
आंसू को थमा देते हैं,
दिल को तसल्ली देते हैं,
कानों से तेरा नाम सुने,
हरदम आठों याम सुने।
ग्यारस की है रात आज थने आनों है Kanhiya Mittal Bhajan Khatu Shyam Superhit Bhajan Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- बाबा हमें तेरी आदत हो गई है भजन Baba Hame Teri Aadat
- जिसने भी श्याम से प्रीत लगाई Jisane Bhi Shyam Se Prit
- मेरा श्याम नज़र आये Mera Shyam Najar Aaye
|
Author - Saroj Jangir
दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं एक विशेषज्ञ के रूप में रोचक जानकारियों और टिप्स साझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें। |
