खाटू बुलाये खाटू का श्याम
हारे का सहारा,
मेरा खाटू श्याम बाबा।
ले के निशान,
चले बाबा के धाम,
बाबा के धाम,
खाटू बुलाये,
खाटू का श्याम,
ले के निशान,
चले खाटू के धाम,
खाटू बुलाये,
खाटू का श्याम।
तीन बान धारी,
नीले की सवारी,
बोले ना कुछ वी,
सुनता है सारी,
सब से ऊंचा,
खाटू का नाम,
खाटू बुलाये,
खाटू का श्याम।
शीश का दानी,
जिस की कहानी,
देता हैं लाभ,
बाबा देता ना हानी,
भक्तों पे पीड़,
कभी देता नहीं आण,
खाटू बुलाये,
खाटू का श्याम।
अरे लखदतार,
बाबा का प्यार,
मिलता है जिसको,
नैया है पार,
श्याम धनी सबके,
करता है काम,
खाटू बुलाये,
खाटू का श्याम।
भगत जसपाल,
गांऊ जनाल,
बाबा की उस पे,
है कृपा कमाल,
कीर्तन कराये,
वो बाबा के नाम
खाटू बुलाये,
खाटू का श्याम।
||खाटू बूलाऐ खाटू का श्याम ||SIDHU HASANPURI ||JASPAL JANAL ||Khatu shyam bhajanKHATU shyama singer
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं