है हौसला है जुनून लिरिक्स Hai Housala Hai Junun Bhajan Lyrics
है हौसला है जुनून Hai Housala Hai Junun Bhajan Lyrics
एक सपना बन सच्चाई अब,
तेरे आंगन में खिल जायेगा,
नये अरमानों की खुशबू से,
तेरी मिट्टी को महकायेगा,
अब तुझसे ही मेरा नाम हो,
है ये जिद मेरी मेरा सुकून,
है हौसला है जुनून,
है हौसला है जुनून।
मेरी धड़कन में सुरूर हो,
तेरी शान मेरा गुरूर हो,
मेरे ख़्वाब तुझमें समायेंगे,
राहें अब नई बनायेंगे,
इतनी सी बस दुआ करूं,
तेरे लिए जियूं मरूं,
है हौसला है जुनून,
है हौसला है जुनून,
है हौसला है जुनून।
अब दुनिया को बताने को,
तेरा परचम लहराने को,
तेरा जश्न मनाने को,
तेरे और भी पास आने को
जो भी करना हो मैं करूं,
मुश्किल है तो आगे बढूं,
तेरी क्यारियों को सींचता..
तेरे गुलशनों में मैं खिलूं,
है हौसला है जुनून,
है हौसला है जुनून,
है हौसला है जुनून।
इतनी सी बस दुआ करूं,
तेरे लिए जियूं मरूं,
है हौसला है जुनून,
है हौसला है जुनून,
है हौसला है जुनून।
I PLEDGE ANTHEM | HAI HAUSLA HAI JUNOON | KAILASH KHER | REPOS | KAILASA RECORDS | MOTIVATIONAL SONG
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- स्वतन्त्रता का अमृत उत्सव Swatantrata Ka Arit Utsav
- अगर हम नहीं देश के काम आये कहेगी Agar Desh Ke Kaam
- विश्व में गूंजे हमारी भारती Vishwa Me Gunje Hamari Bharati
- मेरी मातृभूमी मंदिर है Meri Matrabhumi Mandir Hai
- मातृमंदिर का समर्पित दीप मैं Matramandir Ko Samarpit Deep Main
- पठत संस्कृतम वदत संस्कृतम Pathat Sanskritam Vadat
