मेरे रघुवर अवध में आये Mere Raghuvar Avadh Me Aaye Bhajan Lyrics
मेरे रघुवर अवध में आये,
खुशियां मनाओ सब,
रघुनंदन मेरे पधारे,
उत्सव मनाओ सब।
सजने लगी है हर गली,
रघुवर के इंतजार में,
पलकें बिछाएं हैं सभी,
स्वागत में और प्यार में,
बिन राजा महल अधूरा,
जल्दी पधारो अब,
मेरे रघुवर अवध में आये,
खुशियां मनाओ सब।
वर्षों के बाद आ रहे,
मेरे राम अपने धाम को,
वर्षों के दुःख मिलेंगें अब,
शबरी मिलेगी राम से,
बुझ जाएगी प्यास मेरे,
आएंगे राम जब,
मेरे रघुवर अवध में आये,
खुशियां मनाओ सब,
रघुनंदन मेरे पधारे,
उत्सव मनाओ सब।
मेरे रघुवर अवध में आये,
खुशियां मनाओ सब,
रघुनंदन मेरे पधारे,
उत्सव मनाओ सब।
Mere Raghuvar Avadh me aaye | Ayodhya Ram Mandir Bhajan 2024 | Prasad Awasthi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
singer: Prasad Awasthi
Lyrics :J.P Awasthi
video :Rishi Awasthi
Music : Rishi Awasthi, J.P Awasthi
Producer : JPRK Records
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं