ऊंचे ऊंचे मंदिरों में भजन

ऊंचे ऊंचे मंदिरों में लिरिक्स Unche Unche Mandiro Me Bhajan Lyrics


ऊंचे ऊंचे मंदिरों में लिरिक्स Unche Unche Mandiro Me Bhajan Lyrics

ऊंचे ऊंचे मंदिरों में,
देखो ऊंचे ऊंचे मंदिरों में,
देखो ऊंचे ऊंचे मंदिरों में,
मैया जी बैठी सज धज के,
सबका खुशियां भरा भंडार,
मैया जी देखो रज रज के।

लाल रंग सिंदूर चुनरिया,
लाल सजाई मैया ने,
जिसकी कश्ती डूबी नैया,
पार लगाई मैया ने,
खोला किस्मत के बंद जो द्वार,
शेरों पे बैठी साज धज के,
देखो ऊंचे ऊंचे मंदिरों में,
मैया जी बैठी सज धज के।

भक्तों को दर्शन दिखाने आती,
करके शेर सवारी मां,
हम बेटा तू मात हमारी,
लागे सबसे प्यारी मां,
ऊंचे पर्वत पे सच्चा दरबार,
देखो जी देखो रज रज के,
देखो ऊंचे ऊंचे मंदिरों में,
मैया जी बैठी सज धज के।

ऊंचे ऊंचे मंदिरों में,
देखो ऊंचे ऊंचे मंदिरों में,
देखो ऊंचे ऊंचे मंदिरों में,
मैया जी बैठी सज धज के,
सबका खुशियां भरा भंडार,
मैया जी देखो रज रज के।


Uncha Uncha Mandiro Me || Offical Video || Manish Chhikara || Mata bhajan || Navratri Mata bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Tital-Uncha Uncha Mandiro Me
Singer -Manish Chhikara
Lyrics -Narvinder
Music -Nitish Dabla
Mix/Master mix-Dhanesh Raj
Video -Baba Kamal ji
Drone -Baba Kamal ji


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें