जग वाले बस रिश्ते भजन
जग वाले बस रिश्ते,
मतलब से बनायेंगें,
दिल लगा ले सांवरे से,
ये प्रेम निभायेंगें,
जग वाले बस रिश्ते,
मतलब से बनायेंगें।
ये रीत है दुनिया की,
गिरतों को गिराते हैं,
हारों को हराते हैं,
रोतों को रुलाते हैं,
हैं श्याम बस ऐसे,
जो तुझको जितायेंगें,
दिल लगा ले सांवरे से,
ये प्रेम निभायेंगें,
जग वाले बस रिश्ते,
मतलब से बनायेंगें।
हर भटके राही का,
खाटू ही ठिकाना है,
इस बात को संतों ने,
ज्ञानी ने माना है,
प्रभु राह से भटकों को,
मंजिल दिखलायेंगें,
दिल लगा ले सांवरे से,
ये प्रेम निभायेंगें,
जग वाले बस रिश्ते,
मतलब से बनायेंगें।
तेरे भी राहों के,
काटे वो चुन लेंगें,
तू अर्जी लगा कर देख,
बाबा तेरी सुन लेंगे,
गीतांश तुझे बाबा,
दिल से अपनायेंगें,
दिल लगा ले सांवरे से,
ये प्रेम निभायेंगें,
जग वाले बस रिश्ते,
मतलब से बनायेंगें।
जग वाले बस रिश्ते,
मतलब से बनायेंगें,
दिल लगा ले सांवरे से,
ये प्रेम निभायेंगें,
जग वाले बस रिश्ते,
मतलब से बनायेंगें।
SHYAM PREM NIBHAYEGE || GITANSH DALMIA || SCI BHAJAN OFFICIAL
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं