Jivan Ki Dor Tumse Bandhi Hai Sanvare
जीवन की डोर तुमसे, बाँधी है साँवरे,
जीवन की डोर तुमसे, बांधी है सांवरे,
दर्शन की भीख़ दे दो, नैना है बाँवरे,
जीवन की डोर तुमसे, बाँधी है साँवरे,
तेरी ही याद में हम दिन रात जल रहे हैं,
जग की है आस टूटी गिर गिर के चल रहे हैं,
अब तो मुझे बना ले तेरा दास साँवरे,
जीवन की ड़ोर तुमसे, बाँधी है साँवरे,
यूँ ना गली गली भटखा डगर डगर में
दिल हो गया दीवाना मोहन तेरे मिलन में
पागल बना अब तेरा मेरे यारी सांवरे,
जीवन की डोर तुमसे, बाँधी है साँवरे,
जीवन की डोर तुमसे, बांधी है सांवरे,
दर्शन की भीख़ दे दो, नैना है बाँवरे,
जीवन की डोर तुमसे, बाँधी है साँवरे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जीवन की डोर तुमसे बाँधी है सांवरे | New Shyam Bhajan | Tara Devi | Jeevan Ki Dor Tumse - Saawariya
Singer - Tara DeviLyrics - Traditional
Music - Amit Singh
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं