काल करे सो आज कर आज करे सो अब हिंदी मीनिंग

काल करे सो आज कर आज करे सो अब हिंदी मीनिंग Kaal Kare So Aaj Kar Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth/Bhavarth Sahit

काल करे सो आज कर, आज करे सो अब।
पल में प्रलय होएगी, बहुरि करेगा कब।।
 
Kaal Kare So Aaj Kar, Aaj Kare So Aub,
Pal Me Pralay Hoyegi, Bahuti Karega Kub.
 
 

कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi

आलस्य का त्याग करके भक्ति करने के विषय में कबीर साहेब का कथन है की तुम भक्ति करो, जो कल करना चाहते हो अभी कर लो, पल में ही प्रलय हो जायेगी तब तुम कब करोगे। कबीर दास जी का यह दोहा हमें समय के महत्व के बारे में बताता है। जीवन बहुत छोटा है और हमें अपने हर पल का सदुपयोग करना चाहिए। जो काम कल करना है उसे आज कर देना चाहिए और जो काम आज करना है उसे अभी कर देना चाहिए। टालमटोल करना हमारे लिए हानिकारक हो सकता है।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post