कलयुग में बाबा तेरा जोर है Kalyug Me Baba Tera Jor Bhajan Lyrics
कलयुग में बाबा तेरा जोर है,
पकड़ो ना हाथ कमजोर है,
हारे का तू ही तो सहारा है,
सारी दुनिया में यही शोर है,
कलयुग में बाबा तेरा जोर है,
पकड़ो ना हाथ कमजोर है।
सुनकर के मैं भी दर पे आया हूं,
बेटा क्या तेरा मैं पराया हूं,
तेरे सिवा ना कोई और है,
पकड़ो ना हाथ कमजोर है,
कलयुग में बाबा तेरा जोर है,
पकड़ो ना हाथ कमजोर है।
कांटे बिछे हैं मेरी राहों में,
भर लो ना बाबा अपनी बाहों में,
नैया का ना ही मेरी छोर है,
पकड़ो ना हाथ कमजोर है,
कलयुग में बाबा तेरा जोर है,
पकड़ो ना हाथ कमजोर है।
किस्मत का ताला मेरा खोलेगा,
श्याम भी सारे जग से बोलेगा,
तेरे जैसा ना कोई और है,
पकड़ो ना हाथ कमजोर है,
कलयुग में बाबा तेरा जोर है,
पकड़ो ना हाथ कमजोर है।
कलयुग में बाबा तेरा जोर है,
पकड़ो ना हाथ कमजोर है,
हारे का तू ही तो सहारा है,
सारी दुनिया में यही शोर है,
कलयुग में बाबा तेरा जोर है,
पकड़ो ना हाथ कमजोर है।
कलियुग में बाबा तेरा ज़ोर है - Kaliyug Me Baba Tera Zor Hai || Parvinder Palak ji || Bhajan || 4K
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आयोजक : श्री श्याम सेवादार परिवार, जलेसर ||
गायक कलाकार : परविंदर पलक जी ||
कार्यक्रम स्थल : प्रेम वाटिका, निकट महाराणा प्रताप चौराहा, जलेसर, एटा ||
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं