खाटू बुला रहा है किरपा नहीं तो क्या है भजन लिरिक्स Khatu Bula Raha Hai Bhajan Lyrics : Sanjay Mittal
श्री खाटू श्याम जी का मधुर भजन जिसे स्वर श्री संजय मित्तल (गायक) ने दिया है जो श्री श्याम के प्रति एक भावों से ओत प्रोत भजन है। इस इस भजन के लेखक श्री श्याम अग्रवाल जी हैं। इस भजन के अर्थ नीचे दिया गया है। आशा है की श्री संजय मित्तल के भजनों में से एक यह भजन भी आपको विशेष रूप से पसंद आएगा।
खाटू बुला रहा है,
किरपा नहीं तो क्या है,
अब तक निभा रहा है,
अब तक निभा रहा है,
किरपा नहीं तो क्या है,
खाटू बुला रहा है,
कृपा नहीं तो क्या है।
कोई साथ दे या ना दे,
तूने दिया सहारा,
महसुस होता सिर पे,
बस हाथ है तुम्हारा,
अब भी फिरा रहा है,
किरपा नहीं तो क्या है,
खाटू बुला रहा है,
कृपा नहीं तो क्या है।
कहते थे सारे मुझको,
डूबेगी मेरी नैया,
पर मुझको क्या पता था,
बन जाएगा खिवैया,
अब भी चला रहा है,
किरपा नहीं तो क्या है,
खाटू बुला रहा है,
कृपा नहीं तो क्या है।
ओकात से भी तूने,
लाखों गुणा दिया है,
मिली श्याम को जो सेवा,
तेरा ये शुक्रिया है,
अब तक गवा रहा है,
किरपा नहीं तो क्या है,
खाटू बुला रहा है,
कृपा नहीं तो क्या है।
खाटू बुला रहा है,
कृपा नहीं तो क्या है,
अब तक निभा रहा है,
अब तक निभा रहा है,
किरपा नहीं तो क्या है,
खाटू बुला रहा है,
कृपा नहीं तो क्या है।
किरपा नहीं तो क्या है,
अब तक निभा रहा है,
अब तक निभा रहा है,
किरपा नहीं तो क्या है,
खाटू बुला रहा है,
कृपा नहीं तो क्या है।
कोई साथ दे या ना दे,
तूने दिया सहारा,
महसुस होता सिर पे,
बस हाथ है तुम्हारा,
अब भी फिरा रहा है,
किरपा नहीं तो क्या है,
खाटू बुला रहा है,
कृपा नहीं तो क्या है।
कहते थे सारे मुझको,
डूबेगी मेरी नैया,
पर मुझको क्या पता था,
बन जाएगा खिवैया,
अब भी चला रहा है,
किरपा नहीं तो क्या है,
खाटू बुला रहा है,
कृपा नहीं तो क्या है।
ओकात से भी तूने,
लाखों गुणा दिया है,
मिली श्याम को जो सेवा,
तेरा ये शुक्रिया है,
अब तक गवा रहा है,
किरपा नहीं तो क्या है,
खाटू बुला रहा है,
कृपा नहीं तो क्या है।
खाटू बुला रहा है,
कृपा नहीं तो क्या है,
अब तक निभा रहा है,
अब तक निभा रहा है,
किरपा नहीं तो क्या है,
खाटू बुला रहा है,
कृपा नहीं तो क्या है।
खाटू बुला रहा है - कृपा नहीं तो क्या है | खाटूश्याम जी भजन | Sanjay Mittal | Ekadashi Special
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer : Sanjay Mittal
Lyrics : Shyam Agarwal
Music : Dipankar Saha
Label: Sanjay Mittal Official
Lyrics : Shyam Agarwal
Music : Dipankar Saha
Label: Sanjay Mittal Official
भजन का हिंदी में अर्थ Bhajan Meaning hin Hindi / English
खाटू बुला रहा है, किरपा नहीं तो क्या है : भक्त श्री खाटू श्याम जी से विनय करके कहता है की आप मुझे खाटू बुला रहे हो ये, किसी विशेष कृपा से कम नहीं है।
अब तक निभा रहा है किरपा नहीं तो क्या है : आप अभी तक सेवक से रिश्ता निभा रहे हो, यह किसी कृपा से कम नहीं है।
कोई साथ दे या ना दे तूने दिया सहारा : इस जगत में कोई मेरा साथ दे या नहीं ये आपका ही सहारा है / साथ है।
महसुस होता सिर पे बस हाथ है तुम्हारा : मेरे बाबा (खाटू श्याम जी ) आपका हाथ मेरे सर पर है।
अब भी फिरा रहा है किरपा नहीं तो क्या है : मेरे सर पर आप हाथ को दया से रख रहे हो, ये किसी विशेष कृपा से कम नहीं है।
कहते थे सारे मुझको डूबेगी मेरी नैया : मुझे सभी कहते थे की भव सागर में तुम्हारी नैया डूबेगी।
पर मुझको क्या पता था बन जाएगा खिवैया : मुझे आप पर विश्वास था की आप अवश्य ही मेरी नैया के खेवनहार बन जाओगे।
अब भी चला रहा है किरपा नहीं तो क्या है : आप मेरे जीवन की नाव को अब भी चला रहे हो, ये किसी विशेष कृपा से कम नहीं है।
ओकात से भी तूने, लाखों गुणा दिया है : हे स्वामी आपने मुझे मेरी ओकात से कहीं बढ़कर दिया है।
मिली श्याम को जो सेवा तेरा ये शुक्रिया है : मुझे आपकी सेवा का मौका आपने दिया है इसके लिए आपका आभार है।
अब तक गवा रहा है, किरपा नहीं तो क्या है : आपकी कृपा ही है की मैं अब तक भी आपकी स्तुति में भजन गा रहा हूँ।
अब तक निभा रहा है किरपा नहीं तो क्या है : आप अभी तक सेवक से रिश्ता निभा रहे हो, यह किसी कृपा से कम नहीं है।
कोई साथ दे या ना दे तूने दिया सहारा : इस जगत में कोई मेरा साथ दे या नहीं ये आपका ही सहारा है / साथ है।
महसुस होता सिर पे बस हाथ है तुम्हारा : मेरे बाबा (खाटू श्याम जी ) आपका हाथ मेरे सर पर है।
अब भी फिरा रहा है किरपा नहीं तो क्या है : मेरे सर पर आप हाथ को दया से रख रहे हो, ये किसी विशेष कृपा से कम नहीं है।
कहते थे सारे मुझको डूबेगी मेरी नैया : मुझे सभी कहते थे की भव सागर में तुम्हारी नैया डूबेगी।
पर मुझको क्या पता था बन जाएगा खिवैया : मुझे आप पर विश्वास था की आप अवश्य ही मेरी नैया के खेवनहार बन जाओगे।
अब भी चला रहा है किरपा नहीं तो क्या है : आप मेरे जीवन की नाव को अब भी चला रहे हो, ये किसी विशेष कृपा से कम नहीं है।
ओकात से भी तूने, लाखों गुणा दिया है : हे स्वामी आपने मुझे मेरी ओकात से कहीं बढ़कर दिया है।
मिली श्याम को जो सेवा तेरा ये शुक्रिया है : मुझे आपकी सेवा का मौका आपने दिया है इसके लिए आपका आभार है।
अब तक गवा रहा है, किरपा नहीं तो क्या है : आपकी कृपा ही है की मैं अब तक भी आपकी स्तुति में भजन गा रहा हूँ।
"Khatus bulaa raha hai, kirpa nahin to kya hai: Khatush Bhakta Shri Shyam ji submits with reverence that you are calling me to Khatus, this is no less than a special grace."
"Ab tak nibha raha hai kirpa, nahin to kya hai: Until now, you have been fulfilling the relationship with your servant, this is no less than a grace."
"Koi saath de ya na de, tune diya sahara: In this world, whether anyone supports me or not, you are my support. I feel your hand is on my head."
"Mahsus hota sir pe bas haath hai tumhara: I feel only your hand is on my head."
"Ab bhi phira raha hai kirpa, nahin to kya hai: Even now, your grace is still upon me, if not, then what is it?"
"Kahte the saare mujhko doobegi meri naiyya: Everyone used to say that my boat would sink in the ocean of existence."
"Par mujhko kya pata tha, ban jaayega khivaiya: But what did I know, that you would become the boatman."
"Ab bhi chala raha hai kirpa, nahin to kya hai: Even now, your grace is still guiding my life, if not, then what is it?"
"Okaat se bhi tune, laakhon guna diya hai: Even beyond my worth, you have given me thousands of times."
"Mili Shyam ko jo seva, tera ye shukriya hai: Thank you for giving me the opportunity to serve Shyam."
"Ab tak gava raha hai, kirpa nahin to kya hai: It's your grace that I am still singing hymns in your praise."
"Ab tak nibha raha hai kirpa, nahin to kya hai: Until now, you have been fulfilling the relationship with your servant, this is no less than a grace."
"Koi saath de ya na de, tune diya sahara: In this world, whether anyone supports me or not, you are my support. I feel your hand is on my head."
"Mahsus hota sir pe bas haath hai tumhara: I feel only your hand is on my head."
"Ab bhi phira raha hai kirpa, nahin to kya hai: Even now, your grace is still upon me, if not, then what is it?"
"Kahte the saare mujhko doobegi meri naiyya: Everyone used to say that my boat would sink in the ocean of existence."
"Par mujhko kya pata tha, ban jaayega khivaiya: But what did I know, that you would become the boatman."
"Ab bhi chala raha hai kirpa, nahin to kya hai: Even now, your grace is still guiding my life, if not, then what is it?"
"Okaat se bhi tune, laakhon guna diya hai: Even beyond my worth, you have given me thousands of times."
"Mili Shyam ko jo seva, tera ye shukriya hai: Thank you for giving me the opportunity to serve Shyam."
"Ab tak gava raha hai, kirpa nahin to kya hai: It's your grace that I am still singing hymns in your praise."
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- क्या बताये तुम्हे खाटू वाले लिरिक्स Kya Bataaye Tuhe Khatu Waale Lyrics
- सुनले ओ खाटूवाले लिरिक्स Sun Le Khatuwale Lyrics
- हारे का तू है सहारा सांवरे लिरिक्स Haare Ka tu Hai Sahara Saanware Lyrics
- मर्ज़ी तेरी है थामो ना थामो मेरा हाथ लिरिक्स Maraji Teri Hai Lyrics
- हारे का है सहारा ये श्याम हमारा लिरिक्स Haare Ka Hai Sahara Lyrics
- चला मैं तो खाटू धाम चला लिरिक्स Chala Main Khatu Dhaam Chala Lyrics