घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे,
एक भोग लगाना तुम,
एक मुझको दे देना
बस शर्त है इतनी सी,
तुम किसी से ना कहना,
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे।
किसको नहीं था मैंने पुकारा,
फिर याद आया दर यह तुम्हारा,
किसको नहीं था मैंने पुकारा,
फिर याद आया दर यह तुम्हारा,
कोई ना सहारा था,
कोई ना हमारा था,
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे,
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे।
समझो जरा तुम नैनों की भाषा,
अगर कह दिया मैंने होगा तमाशा,
समझो जरा तुम नैनों की भाषा,
अगर कह दिया मैंने होगा तमाशा,
वो ऊंगली उठायेंगे मेरी हंसी उड़ायेंगे,
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे,
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे।
बन के तू साथी जीवन में आया,
लाज रखी आंसू की भोग लगाया,
बन के तू साथी जीवन में आया,
लाज रखी खुशबु की उसे अपनाया,
तु लाज बचाता है तू साथ निभाता है,
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे।
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे,
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे,
एक भोग लगाना तुम,
एक मुझको दे देना,
बस शर्त है इतनी सी,
तुम किसी से ना कहना,
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे।
माना ये काफी ना होगी सांवरे,
एक भोग लगाना तुम,
एक मुझको दे देना
बस शर्त है इतनी सी,
तुम किसी से ना कहना,
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे।
किसको नहीं था मैंने पुकारा,
फिर याद आया दर यह तुम्हारा,
किसको नहीं था मैंने पुकारा,
फिर याद आया दर यह तुम्हारा,
कोई ना सहारा था,
कोई ना हमारा था,
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे,
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे।
समझो जरा तुम नैनों की भाषा,
अगर कह दिया मैंने होगा तमाशा,
समझो जरा तुम नैनों की भाषा,
अगर कह दिया मैंने होगा तमाशा,
वो ऊंगली उठायेंगे मेरी हंसी उड़ायेंगे,
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे,
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे।
बन के तू साथी जीवन में आया,
लाज रखी आंसू की भोग लगाया,
बन के तू साथी जीवन में आया,
लाज रखी खुशबु की उसे अपनाया,
तु लाज बचाता है तू साथ निभाता है,
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे।
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे,
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे,
एक भोग लगाना तुम,
एक मुझको दे देना,
बस शर्त है इतनी सी,
तुम किसी से ना कहना,
घर से मैं लाया दो रोटी सांवरे,
माना ये काफी ना होगी सांवरे।
घर से में लाया दो रोटी सांवरे | Khushboo Radha | Khatu Shyam Bhajan | DO ROTI SANWARE |#MeraSawariya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : GHAR SE ME LAYA DO ROTI SANWARE
Singer : KHUSHABOO RADHA
Lyrics : Pt. Ashutosh sharma
Singer : KHUSHABOO RADHA
Lyrics : Pt. Ashutosh sharma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
