न्यू ईयर मनाने चल खाटू धाम
न्यू ईयर मनाने चल खाटू धाम
कोई धन, कोई ग़म का मारा है,
दुखिया संसार ये सारा है,
छोड़ टेंशन-वेंशन,
जा तू रिंग्स स्टेशन,
जप के तू बाबा का नाम,
न्यू ईयर मनाने चल खाटू धाम।।
लगें भक्तों के हैं मेले,
हाथ निशान तू भी ले ले,
जिसने भी श्याम का नाम लिया है,
बढ़ जाती है उसकी शान,
न्यू ईयर मनाने चल खाटू धाम।।
भक्तों को बाबा हैं प्यारे,
चले दर्शन को ये सारे,
चमकाते हैं सब किस्मत के तारे,
बिगड़ी बनाते तमाम,
न्यू ईयर मनाने चल खाटू धाम।।
दुखिया संसार ये सारा है,
छोड़ टेंशन-वेंशन,
जा तू रिंग्स स्टेशन,
जप के तू बाबा का नाम,
न्यू ईयर मनाने चल खाटू धाम।।
लगें भक्तों के हैं मेले,
हाथ निशान तू भी ले ले,
जिसने भी श्याम का नाम लिया है,
बढ़ जाती है उसकी शान,
न्यू ईयर मनाने चल खाटू धाम।।
भक्तों को बाबा हैं प्यारे,
चले दर्शन को ये सारे,
चमकाते हैं सब किस्मत के तारे,
बिगड़ी बनाते तमाम,
न्यू ईयर मनाने चल खाटू धाम।।
New Year मनाने चल खाटू धाम | Happy New Year 2021 | New Year Song 2021 | Deepak Ram , Tara Devi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
► Album - New Year Manane Chal Khatu Dham
► Song - New Year Manane Chal Khatu Dham
► Singer - Deepak Ram/Tara Devi
► Music - Amit Singh
► Lyrics - Subhash Bose
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
