मेरे श्याम ना तू मुँह मोड़ना Mere Shyam Na Tu Munh Modana Lyrics
सब दुनिया ने मुँह फेर लिया,
मैंने लाद गमों का ढेर लिया,
अब किस से कहूँ पीर अपनी,
मुझे अपनों ने ही घेर लिया।
भारी भीड़ में हुआ अकेला,
बाबा तेरा दास,
मेरे श्याम ना तू मुँह मोड़ना,
तेरा दास करे अरदास।
घर बार गया परिवार गया,
हर नाते-रिश्तेदार गया,
व्यापार गया, हर यार गया,
धीरे धीरे संसार गया।
बाबा मैं सब कुछ हार गया,
बस तुझ पर है विश्वास,
मेरे श्याम ना तू मुँह मोड़ना,
तेरा दास करे अरदास।
है सुना बहुत बलशाली है,
बाबा तेरी बात निराली है,
है कौन बड़ा तुझसे दानी,
मेरी भी झोली खाली है,
हे लखदातार विनय सुनले,
मेरा बहुत हुआ उपहास,
मेरे श्याम ना तू मुँह मोड़ना,
तेरा दास करे अरदास।
कर याद वचन दे रखा है,
हारे के साथ रहेगा तू,
कलियुग में जिस पर संकट हो,
उसे बाबा स्वयं सहेगा तू,
या तो अब मुझे बुला ले तू,,
या तू ही आजा पास,
मेरे श्याम ना तू मुँह मोड़ना,
तेरा दास करे अरदास।
Mere Shyam Tu Muh Na Modna Full Song | सबसे दर्द भरा भजन | new Khatu Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।