ओ मेरा भोला ना माने
रूठ गए मोसे पिया मोरे,
कैसे उनको मनाऊं,
उनकी चुप्पी चुभन सी लगे,
वारी तुम पर जाऊं।
भोले को कैसे मनाऊं रे,
भोले को कैसे मनाऊं रे,
ओ मेरा भोला ना माने,
भोला ना माने मेरा शंकर ना माने,
तुझपे मैं वारी वारी जाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।
बाली उम्र से तुम्हारी भक्ति करी है,
कहते हैं शिव जी मैं शक्ति बसी है,
तेरा ही हुकम बजाऊं रे,
मेरा भोला ना माने,
भोला ना माने मेरा शंकर ना माने,
भोला ना माने मेरा शंकर ना माने,
भोले को कैसे मनाऊं रे,
मेरा भोला ना माने।
क्या देके शिव का मनायें हो,
शिवा मन्नत नहीं,
क्या देके शिव का मनायें हो,
शिवा मन्नत नहीं,
मन्नत नहीं शिवा मन्नत नहीं,
मन्नत नहीं भोला मन्नत नहीं।
क्या देके क्या देके,
क्या देके शिव का मनायें हो,
शिवा मन्नत नहीं,
क्या देके शिव का मनायें हो,
शिवा मन्नत नहीं।
रूठो ना हमसे ऐसे,
ओ दीनानाथी,
दासी हूँ चरणों की,
मैं ही जीवनसाथी,
रूठो ना हमसे ऐसे,
ओ दीनानाथी,
दासी हूँ चरणों की,
मैं ही जीवनसाथी,
तुझ बिन मैं मर जाऊं रे,
छोड़ तुझे ना जाऊं रे,
ओ मेरी गौरा दीवानी,
गौरा दीवानी मेरी गौरा दीवानी,
गौरा दीवानी मेरी गौरा दीवानी।
भोले को कैसे मनाऊं रे,
छोड़ तुझे ना जाऊं रे,
ओ मेरी गौरा दीवानी,
ओ मेरा भोला ना माने,
ओ मेरी गौरा दीवानी,
ओ मेरा भोला ना माने।
ओ मेरा भोला ना माने
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song : Mera Bhola Na Mane
Producer : Hanuman Ji
Presentation : Mahant Gaurav Sharma
Special Thanks : Damodar Das
Singer : Shekhar JaiswalMusic : GW Music Studio Rudrapur (Satan Kushw)
Lyrics : Traditional, Shekhar jaiswal, Hemant Patel (Bhopali) आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं