सहारा सांवरे का है Sahara Sanware Ka Hai Bhajan

सहारा सांवरे का है Sahara Sanware Ka Hai Bhajan

 
सहारा सांवरे का है Sahara Sanware Ka Hai Bhajan Lyrics

सहारा सांवरे का है,
मुझे क्या लेना दुनिया से,
झोलियां भर ये देते हैं,
जो आये दर सवाली हैं,
सहारा सांवरे का है,
मुझे क्या लेना दुनिया से।

मैं क्या मांगू जमाने से,
जरूरत ही नहीं पड़ती,
सांवरा सेठ है मेरा,
मुझे क्या लेना दुनिया से,
सहारा सांवरे का है,
मुझे क्या लेने दुनिया से।

जहां मेरी नजर जाये,
सांवरिया ही नजर आये,
मेरी आंखों में जब तुम हो,
मुझे क्या लेना दुनिया से,
सहारा सांवरे का है,
मुझे क्या लेना दुनिया से।

सांवरे की ही रहमत से,
अमित के सांसे चलती हैं,
विजय विनती करे तुमसे,
मुझे क्या लेना दुनिया से,
सहारा सांवरे का है,
मुझे क्या लेना दुनिया से।


Sahara Sanware Ka Hai || Amit Indora || Latest Shyam Baba Bhajan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें