श्यामा तेरे चरणों की लिरिक्स Shyama Tere Charano Ki Bhajan Lyrics
श्यामा तेरे चरणों की,
राधे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाये,
सच कहता हूं मेरी,
तकदीर बदल जाये।
सुनता हूं तेरी रहमत,
दिन रात बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाये,
दिल की कली खिल जाये।
यह मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूं,
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाये,
श्यामा तेरे चरणों की,
राधे तेरे चरणों की।
नजरों से गिराना ना,
चाहे जितनी सजा देना,
नजरों से जो गिर जाये,
मुश्किल ही संभल पाये।
श्यामा इस जीवन की,
बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे और,
प्राण निकल जाये,
श्यामा तेरे चरणों की,
राधे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाये
सच कहता हूं मेरी,
तकदीर बदल जाये।
राधे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाये,
सच कहता हूं मेरी,
तकदीर बदल जाये।
सुनता हूं तेरी रहमत,
दिन रात बरसती है,
एक बूँद जो मिल जाये,
दिल की कली खिल जाये।
यह मन बड़ा चंचल है,
कैसे तेरा भजन करूं,
जितना इसे समझाऊं,
उतना ही मचल जाये,
श्यामा तेरे चरणों की,
राधे तेरे चरणों की।
नजरों से गिराना ना,
चाहे जितनी सजा देना,
नजरों से जो गिर जाये,
मुश्किल ही संभल पाये।
श्यामा इस जीवन की,
बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे और,
प्राण निकल जाये,
श्यामा तेरे चरणों की,
राधे तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाये
सच कहता हूं मेरी,
तकदीर बदल जाये।
राधे तेरे चरणों की धूल जो मिल जाए। Radhe Tere Charno Ki Dhul Jo Mil Jaye |Superhit Radha Rani Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मैं तो रंगी हूं श्याम तेरे प्यार के रंग में लिरिक्स Main To Rangi Hu Shyam Bhajan Lyrics
- मुझे राधे तुम्हारा प्यार मिले लिरिक्स Mujhe Radhey Tumhara Pyar Mile Lyrics
- हमरी राधा की कौन करे होड़ भजन लिरिक्स Hamari Radha Ki Koun Kare Hod Bhajan Lyrics
- राधा तेरी चुनरी जब लहराए लिरिक्स Radha Teri Chunari Jab Laharaye Lyrics
- राधे राधे गाते चलो लिरिक्स Radhey Radhey Chalo Bhajan Lyrics
- जय श्री राधे राधे बोलो लिरिक्स Jay Shri Radhey Radhey Bolo Lyrics