दो रोटी टेम पे दिए जा बाबा लिरिक्स
दो रोटी टेम पे दिए जा बाबा लिरिक्स Do Roti Tem Pe Diye Ja Baba Bhajan
दो रोटी टेम पे दिए जा बाबा,
मने पेट भराई की,
तेरा आशीर्वाद बना रहे,
लोड ना घणी कमाई की।
दुनिया मांगे धन दौलत,
मैं मांगू प्यार तेरा,
तेरी एक झलक ने तरसे बाबा,
सेवादार तेरा,
ना चाहिए कोठी बंगले,
इच्छा तेरी भक्ताई की,
तेरा आशीर्वाद बना रहे,
लोड ना घणी कमाई की।
भक्ति ते बढ़के दुनिया में,
ना दूजी माया से,
झूठे जगह की मोह माया ने,
जग भरमाया से,
ना पड़ण दिए परछाई तू,
कदे बुराई की,
तेरा आशीर्वाद बना रहे,
लोड ना घणी कमाई की।
नेक नियत ते काम करूं,
कुछ ना बेईमानी में,
सब्र का फल मिठा हो से,
मनै सुणा जमाने में,
डगर पकड़ ली बाबा,
मनै भक्ती राही की,
तेरा आशीर्वाद बना रहे,
लोड ना घणी कमाई की।
सच्चे मन ते भजन करे,
कृष्ण जुए आला,
संतोष भक्तनी के लोभ नहीं,
करा जीत में पाला,
मंजीत ज्ञान जो दैवे,
जरूरत इसी कविताई की,
तेरा आशीर्वाद बना रहे,
लोड ना घणी कमाई की।
दो रोटी टेम पे दिए जा बाबा,
मने पेट भराई की,
तेरा आशीर्वाद बना रहे,
लोड ना घणी कमाई की।
मने पेट भराई की,
तेरा आशीर्वाद बना रहे,
लोड ना घणी कमाई की।
दुनिया मांगे धन दौलत,
मैं मांगू प्यार तेरा,
तेरी एक झलक ने तरसे बाबा,
सेवादार तेरा,
ना चाहिए कोठी बंगले,
इच्छा तेरी भक्ताई की,
तेरा आशीर्वाद बना रहे,
लोड ना घणी कमाई की।
भक्ति ते बढ़के दुनिया में,
ना दूजी माया से,
झूठे जगह की मोह माया ने,
जग भरमाया से,
ना पड़ण दिए परछाई तू,
कदे बुराई की,
तेरा आशीर्वाद बना रहे,
लोड ना घणी कमाई की।
नेक नियत ते काम करूं,
कुछ ना बेईमानी में,
सब्र का फल मिठा हो से,
मनै सुणा जमाने में,
डगर पकड़ ली बाबा,
मनै भक्ती राही की,
तेरा आशीर्वाद बना रहे,
लोड ना घणी कमाई की।
सच्चे मन ते भजन करे,
कृष्ण जुए आला,
संतोष भक्तनी के लोभ नहीं,
करा जीत में पाला,
मंजीत ज्ञान जो दैवे,
जरूरत इसी कविताई की,
तेरा आशीर्वाद बना रहे,
लोड ना घणी कमाई की।
दो रोटी टेम पे दिए जा बाबा,
मने पेट भराई की,
तेरा आशीर्वाद बना रहे,
लोड ना घणी कमाई की।
दो रोटी टाइम पे दिए जा बाबा || Latest Balaji Bhajan Krishan Juan Wale || HB Bhakti
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
