मैं तो रंगी हूं श्याम तेरे प्यार के रंग में Main To Rangi Hu Shyam Bhajan
राधा ने कहा श्याम से,
यह भर के उमंग में,
मैं तो रंगी हूं श्याम,
तेरे प्यार के रंग में,
मैं तो रंगी हूं श्याम,
तेरे प्यार के रंग में।
होली का रंग ना डालिये,
बेकार जायेगा,
प्यार के रंग पे ये रंग,
चढ़ ना पायेगा,
चाहे खेलूं या ना खेलूं,
होली तेरे संग में,
मैं तो रंगी हूं श्याम,
तेरे प्यार के रंग में,
राधा ने कहा श्याम से,
यह भर के उमंग में,
मैं तो रंगी हूं श्याम,
तेरे प्यार के रंग में।
फागुन के महीने में,
मुझे मत ना छेड़िए,
पहले ही रंग चुकी हूं,
रंग मत ना गेरिये,
तेरे सांवरे रंग के हूं,
मैं कब से बस में,
मैं तो रंगी हूं श्याम,
तेरे प्यार के रंग में,
राधा ने कहा श्याम से,
यह भर के उमंग में,
मैं तो रंगी हूं श्याम,
तेरे प्यार के रंग में।
राधा की सुनकर बात,
मुस्काये कन्हैया,
पिचकारी भर के रंग की,
फिर ले कन्हैया,
कहे भक्त वह तो,
खेले फिर पूरे तरंग में।
मैं तो रंगी हूं श्याम,
तेरे प्यार के रंग में,
राधा ने कहा श्याम से,
यह भर के उमंग में,
मैं तो रंगी हूं श्याम,
तेरे प्यार के रंग में।
राधा ने कहा श्याम से,
यह भर के उमंग में,
मैं तो रंगी हूं श्याम,
तेरे प्यार के रंग में,
मैं तो रंगी हूं श्याम,
तेरे प्यार के रंग में।
Mai To Rangi Hu Shyam Tere Pyaar Ke Rang Mein || Avinash Jha || Latest Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं