वृषभानु के जमाई थारी राधाजी लुगाई Vrishbhanu Ke Jamai Thari Radhaji Lyrics
वृषभानु के जमाई थारी राधाजी लुगाई,
ओ मेरे सांवरा थारी याद है आई,
वृषभानु के जमाई थारी राधाजी लुगाई,
ओ मेरे सांवरा थारी याद है आई।
थे हो कृष्ण कन्हाई,
मैंने प्रेम की ज्योत है जलाई,
आना मेरे प्यारे माधव,
मैंने तुम से आस है लगाई,
हमने तुम से है प्रीत लगाई,
ओ मेरे सांवरा थारी याद है आई।
कान्हा ने बंसी है बजाई,
राधे दौड़ी दौड़ी आई,
हमने ताल से ताल मिलाई,
मेरे कृष्ण कन्हाई,
मैंने तुम पर आंखें टिकाई,
ओ मेरे सांवरा थारी याद है आई।
राधे माखन लेकर आई,
कान्हा ने आवाज लगाई,
हम सबने अरदास लगाई,
राधे कृष्ण करो सुनाई,
हमने तुमसे बाते लगाई,
ओ मेरे सांवरा थारी याद है आई।
वृषभानु की दुलारी बड़ी प्यारी लागे | श्री राधा रानी जी के भजन | Radha Krishna Soulfully Bhajans
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं