पालनकर्ता हो जग के तुम भजन लिरिक्स Palankarta Ho Jag Ke Tum Bhajan Lyrics
पालनकर्ता हो जग के तुम,
संहार तुम्हारे हाथों में,
शरण तुम्हारी आए हैं,
उद्धार तुम्हारे हाथों में।
माटी के बस हम हैं खिलौने,
खेल है तेरे हाथों में,
किसको कैसा रूप है देना,
आकार तुम्हारे हाथों में।
संसार है एक महासागर,
तिनके सी हमारी हस्ती है,
रचने का और मिटाने का,
अधिकार तुम्हारे हाथों में।
हम लोहा हैं तुम पारस हो,
तुम दया के सागर हो,
सोना बन जाएंगे पल में,
वह तार तुम्हारे हाथों में।
पालनकर्ता हो जग के तुम,
संहार तुम्हारे हाथों में,
शरण तुम्हारी आए हैं,
उद्धार तुम्हारे हाथों में।
संहार तुम्हारे हाथों में,
शरण तुम्हारी आए हैं,
उद्धार तुम्हारे हाथों में।
माटी के बस हम हैं खिलौने,
खेल है तेरे हाथों में,
किसको कैसा रूप है देना,
आकार तुम्हारे हाथों में।
संसार है एक महासागर,
तिनके सी हमारी हस्ती है,
रचने का और मिटाने का,
अधिकार तुम्हारे हाथों में।
हम लोहा हैं तुम पारस हो,
तुम दया के सागर हो,
सोना बन जाएंगे पल में,
वह तार तुम्हारे हाथों में।
पालनकर्ता हो जग के तुम,
संहार तुम्हारे हाथों में,
शरण तुम्हारी आए हैं,
उद्धार तुम्हारे हाथों में।
पालनकर्ता हो जग के तुम Palankarta Ho Tum | New Ram Bhajan | श्री राम जी के भजन | Sri Ram Songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title - Palankarta Ho Jag Ke Tum
Singer - Jaswant Singh
Lyrics - Raas Bihari Pandey
Singer - Jaswant Singh
Lyrics - Raas Bihari Pandey
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |