कहना पड़ेगा तुझे मैं हूं हारा लिरिक्स Kahana Padega Tujhe Main Hu Hara

कहना पड़ेगा तुझे मैं हूं हारा लिरिक्स Kahana Padega Tujhe Main Hu Hara Lyrics


कहना पड़ेगा तुझे मैं हूं हारा लिरिक्स Kahana Padega Tujhe Main Hu Hara Lyrics

साथी बनूंगा मैं ही तुम्हारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूं हारा,
साथी बनूंगा मैं ही तुम्हारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूं हारा,
हारे कोई ये ना मुझको गंवारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूं हारा,
साथी बनूंगा मैं ही तुम्हारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूं हारा।

तेरे अपने भले ही,
बने अपने कभी ना,
शरण में आज मेरी,
होगी कोई कमी ना,
रोते हुए किसी प्रेमी को,
बस एक बार तू दे हंसा,
रोने ना दूंगा तुझको दोबारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूं हारा।

मुझे सब कुछ पता है,
तुम्हारे हालातों का,
मान न घटने दूंगा,
मैं तेरे जज्बातों का,
जब जब तेरी पुकार सुनूंगा,
आऊंगा तेरे पास,
बाल न बांका होगा तुम्हारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूं हारा।

नजर में सब है मेरे,
रंग हो चाहे राजा,
भाव से झुकता जो भी,
डंका उसका बजता,
खेल यहां बस भावों का है,
चलता ना है रुबाब,
कर दूंगा मैं वारा न्यारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूं हारा।

साथी बनूंगा मैं ही तुम्हारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूं हारा,
साथी बनूंगा मैं ही तुम्हारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूं हारा,
हारे कोई ये ना मुझको गंवारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूं हारा,
साथी बनूंगा मैं ही तुम्हारा,
कहना पड़ेगा तुझे मैं हूं हारा।


Shyam Banega Sathi Hamara | Sanjay Mittal Shyam Bhajans | Latest Khatu Shyam Bhajans


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Khatu Shyamji Ekadashi Special Shyam Bhajan "Sathi BanuNga Mein Tera" by Sanjay Mittal. ‪@SanjayMittalOfficial‬ Singer: Sanjay Mittal
Music: Dipankar Saha
Lyrics:
Label: Sanjay Mittal Official
Studio: C7th Studios / 90734 90734
Mix & Mastering: Kamlesh Drolia


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें