लेकर हरि का नाम चलो वृंदावन धाम लिरिक्स

लेकर हरि का नाम चलो वृंदावन धाम Lekar Hari Ka Nam Chalo Bhajan


लेकर हरि का नाम चलो वृंदावन धाम लिरिक्स Lekar Hari Ka Nam Chalo Lyrics

अब मन को घर मेरा रास ना आये,
वृंदावन को बुलाये,
मैं चलूं किसी भी राह पे,
वो तुझसे ही क्यों मिल जाए,
खुशहाल बड़ा इस जीवन में,
जो मानव रूप है पाया,
धिक्कार है फिर इस जीवन पे,
हरि नाम ना जो ले पाया,
जहां की सुबह राधा जी हैं,
सांझ में ही है श्याम,
जहां की हर गलियों में बसते,
मेरे श्यामा श्याम,
चलो वृंदावन धाम,
चलो वृंदावन धाम,
लेकर हरि का नाम,
चलो वृंदावन धाम।

करने उद्धार चले आये,
तुम जब जब भक्तों ने बुलाया,
कभी राम बने कभी श्याम बने,
कभी नरसिंह रूप धराया,
हर रूप तुम्हारा है अद्भुत,
तुम सच्चिदानंद कहलाये,
और हृदय बसी वो मधुर छवि,
जब बृज ग्वाला बन आये,
जहां बहे श्री यमुना जी,
और संत जपे हरि नाम,
लता पत्ता बनके गोपियां,
करें हरि गुणगान,
चलो वृंदावन धाम,
चलो वृंदावन धाम,
लेकर हरि का नाम,
चलो वृंदावन धाम।

भजो श्री राधे श्याम,
भजो श्री राधे श्याम,
चलो वृंदावन धाम,
चलो वृंदावन धाम,
चलो वृंदावन धाम।

ओ भज मन राधे गोविंद,
ओ भज मन राधे गोविंद,
ओ भज मन राधे गोविंद,
ओ भज मन राधे गोविंद।

हरे कृष्णा हरे कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
हरे रामा हरे रामा,
रामा रामा हरे हरे।

जय हो वृंदावन धाम,
जय हो वृंदावन धाम,
जय हो वृंदावन धाम,
जय हो वृंदावन धाम।


भजन सुनते ही वृन्दावन जाने का मन करेगा | चलो वृन्दावन धाम | Chalo Vrindavan Dham| Sanatana Sankirtan


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song : Chalo Vrindavan Dham
Music Composer- Shyam Bihari Das (Shivam Chaurasia)
Lyrics: Jay Shree Devi Dasi (Yashi Parihar)
Music Label/Publisher : Sanatana Sankirtan
Band : Sanatana Sankirtan
Singers : Shyam Bihari Das (Shivam Chaurasia)
Mixed & Mastered By Shyam Bihari Das (Shivam Chaurasia)
keyboard: Gagan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें